नई दिल्ली. देश में सट्टेबाजों का नेटवर्क बेहद बड़ा है. वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट के दौरान सट्टेबाजी और भी ज्यादा बढ़ जाती है. बेंगलुरु के एक इंजीनियर को सट्टेबाजी इस कदर भारी पड़ी कि उसका पूरा परिवार ही तबाह हो गया. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि पेशे से इंजीनियर इस शख्स ने खेल-खेल में कोई छोटी-माटी नहीं बल्कि डेढ़ करोड़ की रकम गंवा दी. दर्शन बाबू नामक शख्स साल 2021 से आईपीएल में सट्टा खेल रहा है. पत्नी भी पति की इस आदत से तंग आ गई थी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रंजीता 18 मार्च को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में अपने घर पर पंखे से लटकी हुई पाई गई. परिवार के अनुसार, दर्शन पर मोटा कर्ज हो गया था. वह होसदुर्गा में लघु सिंचाई विभाग में सहायक इंजीनियर के रूप में काम करता था. साल 2021 से 2023 तक आईपीएल में सट्टेबाजी की आदत के चलते वो बुरी तरह कर्जे में फंस गया था. इससे कपल की वित्तीय स्थिति पर बड़ा असर पड़ा. एक वक्त पर उसपर ₹ 1.5 करोड़ से अधिक का कर्जा हो गया था. पुलिस का कहना है कि वो कुल राशि में से ₹ 1 करोड़ लौटाने में कामयाब भी रहा. अभी भी उसपर ₹ 84 लाख का कर्ज बकाया है.
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आत्मघाती हमला, 5 चीन नागरिक सहित 6 की मौत
इस वजह से उठाया आत्मघाती कदम
रंजीता ने 2020 में दर्शन से शादी की. उसके पिता वेंकटेश का दावा है कि उसे 2021 में दर्शन के सट्टेबाजी में शामिल होने की सच्चाई का एहसास हुआ. अपनी शिकायत में पिता ने कहा कि उनकी बेटी कर्ज देने वालों के लगातार फोन से बेहद परेशान थी और इसी वजह से उसने अपना जीवन समाप्त कर लिया. पिता ने 13 लोगों के नाम भी बताए हैं जिन्होंने कथित तौर पर पैसे उधार दिए थे. ये लो रोज उनकी बेटी को फोन कर रकम लौटाने के लिए परेशान करते थे.
लालच देकर फंसाया
उन्होंने कहा कि उनके दामाद को जल्द पैसा दिलाने का लालच देकर सट्टेबाजी में शामिल किया गया था. “दर्शन सट्टेबाजी में उतरने को तैयार नहीं था, लेकिन कुछ लोगों ने उस पर यह कहकर दबाव डाला कि यह अमीर बनने का एक आसान तरीका है. उन्होंने सुरक्षा के तौर पर कुछ ब्लैंक चेक के बदले उसकी सट्टेबाजी गतिविधियों को वित्तपोषित करने का वादा किया.”
.
Tags: Bangalore news, Bengaluru News, Bengaluru police, IPL News
FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 17:11 IST