Airport Police: जीजा को क्या पता था कि साले का गिफ्ट उसके लिए गले की फांस बन जाएगा. साले की इस गिफ्ट की वजह से पुलिस न केवल उसके दरवाजे तक पहुंच गई, बल्कि अब उसे गिरफ्तार कर भेज दिया गया है. और जब, इस पूरे मामले का भेद खुला तो सबके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई.
दरअसल, यह मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जुड़ा है. बीते दिनों आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने फ्लाइट ज्वैलरी से चोरी के मामले राजेश कपूर नामक एक गेस्ट हाउस मालिक को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान, आरोपी राजेश कपूर ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे.
लुधियाना से हुई आरोपी के जीजा की गिरफ्तारी
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी के अनुसार, आरोपी राजेश कपूर ने पूछताछ में बताया कि ज्वैलरी के रुपयों से उसने एक आईफोन खरीदा था और उसने यह आईफोन अपने लुधियाना में रहने वाले अपने जीजा को गिफ्ट कर दिया है. आरोपी राजेश के इस खुलासे के बाद पुलिस की एक टीम को लुधियाना रवाना कर दिया गया.
वहीं, आरोपी राजेश के निशानदेही के आधार पर पुलिस ने लुधियाना में छापेमारी कर आरोपी के जीजा को गिरफ्तार कर आईफोन बरामद कर लिया है. लुधियाना से गिरफ्तार किए गए आरोपी के जीजा की पहचान मोहित मैनी के रूप में हुई है. वहीं, इस मामले में एक और गिरफ्तारी भी की गई है.
मामले में चांदनी चौक का ज्वैलर भी गिरफ्तार
यह गिरफ्तारी फ्लाइट से चोरी की गई ज्वैलरी को खरीदने वाले ज्वैलर की है. इस ज्वैलर की पहचान संजय जैन के रूप में हुई है. दिल्ली के शालीमार बाग में रहने वाले संजय जैन की चांदनी चौक में ज्वैलरी की दुकान है. वहीं, आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में एक बार फिर ज्वैलरी बरामद की है.
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, बरामद की गई ज्वैलरी में करीब 250 ग्राम मोती, जर्केस, हरे रंग के पन्ने, 30 ग्राम वजन के सोने के आभूषण सहित अन्य रत्न शामिल हैं. वहीं आरोपी के जीजा से बरामद किया गया आईफोन 15 प्रो मैक्स है.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Crime News, Delhi airport, Delhi news, Delhi police, IGI airport, Ludhiana news
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 21:31 IST