झज्जर. हरियाणा के झज्जर में एक बड़ा गैंगवार हुआ है. काला जठेड़ी के एक खासमखास की इस गैंगवार में मौत हुई है. झज्जर में पंजाबी रसोई दिल्ली गेट इलाके में बाइक सवार युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. अज्ञात हमलावरों की गोलियों से अनुज नामक युवक की मौत हो गई है. अंधाधुंध चली गोलियों की गूंज से झज्जर दहल गया. यह घटना झज्जर के बहादुरगढ़ रोड के हनुमान मंदिर के पास की है. हमलावरों की संख्या तीन से चार बताई जाती है. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची और घटनास्थल की छानबीन की.
बताया गया कि हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और हमलावरों ने हेलमेट पहन रखे थे. हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं. इस वारदात के बाद हरियाणा में बड़ी गैंगवार की आशंका बढ़ गई है. इस गोलीबारी में काला जठेड़ी के सबसे खासमखास को राव अनुज को मौत के घाट उतारा गया है. हरियाणा पुलिस के मुताबिक जिस जगह मर्डर हुआ, वो राव अनुज की ही जगह थी. अनुज और उसके साथी मौके पर हुक्का पी रहे थे. तभी घात लगाकर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की.
हरियाणा पुलिस ने मुताबिक अनुज काला जठेड़ी के साथ लंबे वक्त से जुड़ा हुआ था. उस पर कुछ मुकदमे भी दर्ज हैं. फिलहाल वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. इस हत्याकांड को किसने या किस गैंग ने अंजाम दिया. इसकी तफ्तीश जारी है.
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 23:04 IST