सीतामढ़ी : सीतामढ़ी में कुरियर भेजने के नाम पर एक महिला से करीब 4.40 लाख रुपए साइबर फ्रॉड किया गया है. पीड़ित महिला को अपने झांसे में लेने के बाद साइबर बदमाशों ने कुरियर से सोने-चांदी का गहना, सोफा, डाइनिंग, टेबल भेजने के नाम पर 4 लाख 40 हजार रुपए ऐंठ लिए. हालांकि, जब महिला को लगा की उसके साथ फ्रॉड हो रहा है तो वह थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने इसका मामला दर्ज कर कारवाई शुरू की और इसमें शामिल एक गैंग का पर्दाफाश किया गया.
जानिए क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी रहने वाली सकिला देवी नामक महिला ने साइबर थाना को आवेदन दिया था. जिसमें अपने साथ हुए फ्रॉड के बारे में जानकारी दी गई. पुलिस ने इस कांड में शामिल पांच साइबर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं, बताया की उनके पास से 22 एटीएम, 7 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया गया है. इन सभी बदमाशों का घर बेतिया और बगहा के रहने वाले है. बताया की यह सभी बदमाश पटना में रहकर भोले-भाले लोगों को झांसा देकर पैसा ऐठने का काम करते थे.
पैसा लेने के बाद एक महीना तक बनाया बहाना
साइबर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया की शकीला देवी से साइबर बदमाशों ने 4.40 लाख का फ्रॉड किया गया. उनको एक कॉल आया और कॉल पर उनको साइबर फ्रॉड़ों ने कहा कि सोफा, डाइनिंग, टेबल, सोने और चांदी समेत अन्य सामान बिक्री की है. अगर लेना चाहते है तो दो दिनों में आपके घर पहुंच जाएगा. जिसके बाद महिला राजी हो गई तो बदमाशों ने महिला से पहले कुरियर के नाम पर 20 हजार रुपए मांगे गए.
इसके बाद अन्य बहाना बनाकर महिला से 50 हजार, 30 हजार, 1 लाख करके 4.40 लाख रुपए ले लिया. इसके बाद सभी साइबर अपराधी बहाना बनाते रहे की पुलिस ने पकड़ लिया और कस्टम ने पकड़ लिया. पैसे लेने के बावजूद जब महिला के पास समान नहीं पहुंचा तो उसे लगा कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है और थाने में पहुंचकर प्राथमिक की कराई.
5 लोगों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया की यह सिलसिला 1 महीने तक चलता रहा. इसके बाद साइबर थाना की टीम ने अलग-अलग नंबरों को जांच करते हुए और बैंक एनालिसिस करके सबसे पहले बगहा के रहने वाले साइबर बदमाश अमनदीप के पास पहुंचे और उसे गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसने बताया कि इस गैंग में और लोग शामिल है.
इसके निशानदेही पर पटना से तीन लोग और बेतिया से एक लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया की यह लोग साइबर फ्रॉड के द्वारा जो भी पैसा आता था. उसे यह लोग विभिन्न अकाउंट में मांगते थे और उसे अकाउंट का एटीएम इन लोगों के पास था. एटीएम से निकलने के बाद कोड मशीन में डालकर कहीं और भेज दिया करते थे.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Local18
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 05:01 IST