IGI Airport Police: ‘ड्रीम्स ऑफ ग्रीस’ का राज खुलने के बाद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपेार्ट पुलिस की स्पेशल टीम ने पंजाब के कई शहरों में छापेमारी की है. पंजाब के नवां शहर, माछीवाड़ा और बरनाला शहर में हुई छापेमारी के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनकी पहचान अक्षय कुमार, मान सिंह और नछत्तर सिंह के रूप में हुई है.
वहीं, इस मामले में चार गिरफ्तारियां पहले ही आईजीआई एयरपोर्ट से हो चुकी हैं. एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दविंदर सिंह, हीरा सिंह, पवनदीप सिंह और करम सिंह के रूप में हुई है. चारों आरोपी पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर, खन्ना और शहीदजादा अजीत सिंह नगर के रहने वाले हैं. इन सभी को तेहरान शहर से वापसी के दौरान गिरफ्तार किया गया था.
क्या है ‘ड्रीम्स ऑफ ग्रीस’
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी के अनुसार, बीते दिनों तेहरान से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे चार यात्रियों को इमीग्रेशन ब्यूरो ने हिरासत में लिया था, जिनकी पहचान दविंदर सिंह, हीरा सिंह, पवनदीप और करम सिंह के तौर पर हुई थी. पंजाब के कुछ एजेंट्स ने इन चारों यात्रियों को ग्रीस में नौकरी और शानदार जिंदगी का सब्जबाग दिखाया था.
उन्होेने बताया कि करीब 32 लाख रुपए की इस डील में इन चारों को दिल्ली से आर्मीनिया भेजा जाना था. आर्मेनिया से तेहरान (इराक) और तेहरान से ग्रीस भेजा जाना था. डील के तहत, चारों को जॉब दिलाने की बात भी कही गई थी. तेहरान में एजेंट अरमान के साथ हुए एक विवाद के चलते इन चारों को एग्जिट वीजा लेकर वापस भारत आना पड़ा था.
कैसे हुआ इसका खुलासा
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट पर दस्तावेजों की स्क्रुटनी के दौरान इमीग्रेशन ब्यूरो के अधिकारी ने पाया कि चारों के पासपोर्ट के एक पेज पर कुछ चिपिचिपी चीज लगी हुई है. जांच में पता चला कि यह चिपचिपी चीज वीजा स्टीकर को चिपकाने में इस्तेमाल होने वाली गोंद है. इसके बाद, इन चारों को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया गया.
पूछताछ में इन्होंने बताया कि तेहरान में इमरान नामक शख्स की मदद से इन लोगों ने ग्रीस का वीजा हासिल किया था. विवाद के चलते एजेंट इमरान ने इनके पासपोर्ट से ग्रीस का वीजा निकाल लिया. चूंकि, बिना वीजा वह ग्रीस नहीं जा सकते थे, लिहाजा, चारों ने किसी तरह एग्जिट वीजा हासिल किया और ओवर स्टे का फाइन भरकर भारत के लिए रवाना हो गए.
पंजाब में शुरू हुई पुलिस की छापेमारी
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, इस खुलासे के बाद इमीग्रेशन ब्यूरो ने चारों आरोपियों को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में पता चला कि इस ड्रीम्स ऑफ ग्रीस का सब्जबाग दिखाने वाले ट्रैवल एजेंट का नाम अक्षय कुमार, मान सिंह और नछत्तर सिंह हैं.
उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व आईजीआई एयरपोर्ट थाना के एसएचओ विजेंद्र राणा कर रहे थे. इंस्पेक्टर विजेंद्र राणा के नेतृत्व में पुलिस ने पंजाब के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर तीनों ट्रैलव एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है. इनसे पूछताछ जारी है.
विवाद के बाद हुआ पासपोर्ट संग बड़ा खेल
तेहरान में एजेंट अरमान ने विवाद के बाद चारों के पासपोर्ट से वीजा निकालकर बड़ा खेल कर दिया था. एजेंट अरमान का इन चारों के साथ किस बात पर हुआ था विवाद और उसने कितने रुपए लेकर हासिल कराए थे ग्रीस का वीजा, पंजाब के इन चारों नौजवानों की क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए ‘ख्वाहिश नहीं हुई पूरी, तो पासपोर्ट संग हुआ खेल, वापस आना पड़ा भारत, 7 अरेस्ट’ पर क्लिक करें.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Crime News, Delhi airport, Delhi police, IGI airport
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 16:16 IST