Delhi Airport: इसे घर में हुई छोटी सी गलती कहें या फिर आपकी लापरवाही. लेकिन आप अपनी इस गलती के लिए सजग नहीं हुए तो एयरपोर्ट पर आपको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. जी हां, बीते सात दिनों में अपने लापरवाह नजरिए के चलते 11 यात्रियों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है.
आईजीआई एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए 11 यात्रियों में 3 महिलाएं और एक विदेशी महिला भी शामिल है. गिरफ्तारी के आंकड़े बताते हैं कि गिरफ्तार होने वाले यात्रियों में सर्वाधिक पंजाब से 4 यात्री, दिल्ली से 3, हरियाणा से 2 और उत्तर प्रदेश से एक यात्री शामिल हैं. इनमें एक फ्रांस मूल की एक महिला भी शामिल हैं.
आखिर क्या है घर पर हुई छोटी सी भूल?
आईजीआई एयरपोर्ट के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, जिस गलती या लापरवाही की वजह से यात्रियों को गिरफ्तारी जैसी कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है, वह है घर से एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अच्छी तरह से अपने बैग को नहीं खंगालना. अच्छी तरह से बैग की जांच नहीं करने की वजह अक्सर ऐसी प्रतिबंधित चीजें बैग में छूट जाती है, जो यात्रियों के लिए मुसीबत का कारण बन जाते हैं.
क्या है यात्रियों की गिरफ्तारी की वजह?
उन्होंने बताया कि बीते सात दिनों में हुई 11 गिरफ्तारियों की वजह आर्म्स एक्ट है. दरअसल, एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान इन सभी 11 मुसाफिरों के हैंड बैग या चेक-इन बैग से जीवित कारतूस बरामद किए गए हैं. पूछताछ के दौरान, इनमें से कोई भी यात्री कारतूस से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. जिसके बाद, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) द्वारा निर्धारित प्रावधानों के तहत इन यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
कौन से हैं गिरफ्तारी के 11 मामले?
- 25 मार्च 2024: पंजाब के फिरोजपुर शहर के रहने वाले गुरजोध सिंह एयर कनाडा की फ्लाइट AC-043 से टोरंटो रवाना होने वाले थे. आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान उनके चेक-इन बैग से 4 जीवित कारतूस बरामद किए गए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
- 26 मार्च 2024: हरियाणा के फतेहाबाद निवासी खुशी रानी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-2601 से नागपुर के लिए रवाना होने वाली थे. उनके चेक-इन बैगेज की सुरक्षा जांच के दौरान दो जीवत कारतूस बरामद किए गए, जिसके बाद उनहें गिरफ्तार कर लिया गया.
- 26 मार्च 2024: फ्रांस मूल की जस्टिन भारत भ्रमण के लिए आई थी. 26 मार्च को वह एयर फ्रांस की फ्लाइट AF-225 से पेरिस रवाना होने वाली थीं. आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान, उनके बैग से एक जीवित कारतूस बरामद किया गया था, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया.
- 26 मार्च 2023: पंजाब के मोगा शहर में रहने वाले साधू सिंह केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस की फ्लाइट KL-872 से एम्सटर्डम के लिए रवाना होने वाले थे. आईजीआई एयरपोर्ट पर चेक-इन बैगेज की जांच के दौरान एक जीवित कारतूस बरामद किया गया. जिसके बाद साधू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
- 27 मार्च 2023: दिल्ली के जामिया नगर में रहने वाले मुशर्रफ अली खान फ्लाइट संख्या I5-548 से लखनऊ के लिए उड़ान भरने वाले थे. यात्रा से पहले आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान, उनके हैंड बैग से सात जीवित कारतूस और एक मैगजीन बरामद की गई. जिसके बाद, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
- 28 मार्च 2023: पंजाब के गुरदासपुर निवासी जंग बहादुर सिंह इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट ET-689 से आदिस अबाबा के लिए रवाना होने वाले थे. एयरपोर्ट पर उनके बैग से एक जीवित कारतूस बरामद किया गया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
- 29 मार्च 2023: हरियाणा के यमुना नगर निवासी अर्जुन सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से कोयंबटूर के लिए रवाना होने वाले थे. उन्हें आईजीआई एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट 6E-2275 पकड़ना था. एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान, उनके बैग से 17 जीवित कारतूस और एक मैगजीन बरामद की गई. जिसके बाद, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
- 29 मार्च 2023: दिल्ली के रोहिणी इलाके में रहने वाले कुशमीत के बैग से सात जीवित कारतूस बरामद किए गए. कुशमीत को आईजीआई एयरपेार्ट से इंडिगाे की फ्लाइट 6E-2485 से रवाना होना था.
- 1 अप्रैल 2024: एयर इंडिया की फ्लाइट AI-161 से लंदन जा रही जगन के कब्जे से एक जीवित कारतूस बरामद किया गया था. जिसके बाद, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जगन मूल रूप से पंजाब के फतेहगढ़ साहिब की रहने वाली हैं.
- 1 अप्रैल 2024: उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में रहने वाले धर्मेंद्र कुमार को आईजीआई एयरपोर्ट से बागडोगरा के लिए रवाना होना था. एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान, उनके बैग से एक जीवित कारतूस बरामद किया गया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
- 2 अप्रैल 2024: दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में रहने वाले बिबेक सिंह को दिल्ली से पटना रवाना होना था. एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान, उनके बैग से एक जीवित कारतूस बरामद किया गया. जिसके बाद, 50 वर्षीय बिबेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, CISF, Customs, Delhi airport, Delhi police, IGI airport
FIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 07:24 IST