दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी, हमने अपनी नाव डुबाकर उसका सफर आसान कर दिया… मौत से पहले भोजपुरी अभिनेत्री का WhatsApp स्टेटस पर लिखा इस मैसेज का राज अब तक नहीं खुल पाया है. आखिर इस खूबसूरत एक्ट्रेस की मौत क्यों हुई… इसकी वजह खोजी जा रही है. पुलिस तफ्तीश में लगी है और मोबाइल से मौत का राज खुलने की उम्मीद जताई जा रही है. (रिपोर्ट-विकास कुमार सिंह)
Source link
दो नावों में सवार थी उसकी जिंदगी, मैंने अपनी नाव डुबाकर…भोजपुरी एक्ट्रेस की मौत के बाद व्हाट्सएप स्टेटस वायरल
Leave a comment