नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की टीम बीती रात द्वारका जिले के तमाम इलाकों में अचानक सक्रिय हो गई्. तमाम थानों की पुलिस ने एक-एक कर तमाम इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इसी तलाशी अभियान में द्वारका जिला पुलिस के हाथों एक बड़ी कामयाबी लगी, जिसमें एक युवती सहित आठ युवक दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आ गए. पकड़े गए सभी युवक-युवती विदेशी मूल के हैं. अब इनके खिलाफ दिल्ली पुलिस बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है.
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह के अनुसार, गिरफ्त में आई युवती की पहचान ज़िलोला अखमेदोवा के रूप में हुई है. 28 वर्षीय ज़िलोला अखमेदोवा मूल रूप से उज्बेकिस्तान की रहने वाली है. इसके अलावा, गिरफ्तार किए गए लोगों में माइकल एगबुनिके, किंग्सले ओके, फ्रैंक चिनेडु, संडे इकेचुकु, पॉल चुकुमा ओसिता, ओनेबुची एंथोनी, हिलेरी चुक्वुनोसो ओकोसिमे और एवरिस्टस एलोचुकु शामिल हैं. ये सभी नाइजीरिया मूल के रहने वाले हैं.
द्वारका के इस इलाके से हुई धरपकड़
डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार, द्वारका जिले की तमाम ऑपरेशन यूनिट्स और पुलिस स्टेशनों को इलाके में गैर कानूनी तौर पर रह रहे विदेशी नागरिकों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा गया था. कार्रवाई के तहत, मोहन गार्डन पुलिस स्टेशन और उत्तर नगर पुलिस स्टेशन से करीब आधा दर्जन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया, जो गैर कानूनी तौर पर इलाके में रह रहे थे. इसके अलावा, एंटी नारकोटिक्स यूनिट की कार्रवाई में तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.
अब हो रही है बड़ी कार्रवाई की तैयारी
डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार, जांच में पाया गया कि हिरासत में लिए गए सभी विदेशी नागरिकों के वीजा की अवधि बहुत पहले खत्म हो चुकी थी. वीजा की अवधि खत्म होने के बावजूद ये सभी विदेशी नागरिक गैर कानूनी तरीके से द्वारका इलाके के विभिन्न थानाक्षेत्रों में रहे रहे थे. इन सभी विदेशी नागरिकों को एफआरआरओ के समक्ष पेश किया है, जिन्होंने इन सभी को उनके देशों के लिए डिपोर्ट करने का आदेश दिया है. फिलहाल, इन सभी को एफआरआरओ के डिटेंशन सेंटर में भेज दिया गया है.
FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 21:04 IST