Crime News: लाख कोशिशों के बावजूद प्रामाणिक का मन आज ऑफिस के काम में नहीं लग रहा था. रह-रह कर उसे बीती रात अपनी पत्नी के साथ हुई कहासुनी याद आ रही थी. कुछ इसी तरह प्रामाणिक का लगभग आधा दिन बीत गया. इसी बीच, प्रामाणिक के मोबाइल की रिंग बजी. फोन उठाकर देखा तो यह उसकी पत्नी का कॉल था. मोबाइल पर डिस्प्ले हो रहे अपनी पत्नी का नाम देख प्रामाणिक के चेहरे पर एक मुस्कान तैर गई.
उसे लगा शायद उसकी पत्नी को अपनी गलती का एहसास हो गया है और उसने माफी मांगने के लिए फोन किया है. इसी उम्मीद से उसने फोन उठाकर हैलो बोला. पता नहीं, दूसरी तरफ से उसकी पत्नी ने क्या कहा, प्रामाणिक का चेहरा उतर गया और उसके माथे से पसीना टपकने लगा. वह बहदवास सा पहले अपने बच्चे के स्कूल की तरफ भागा और वहां से बच्चे को लेकर घर पहुंच गया. घर पर उसने जो नजारा देखा, उसके बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
आखिर क्या हुआ प्रामाणिक के साथ…
घर पहुंच के बाद, प्रामाणिक ने एक के बाद एक फोन करना शुरू कर दिया, लेकिन हर तरफ से मिल रहा जवाब उसे निराश, और निराश करता जा रहा था. जब कहीं से कोई सुकून भरी खबर नहीं मिली तो प्रामाणिक पुलिस स्टेशन पहुंच गया. प्रामाणिक ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. यहां वह अपनी 22 वर्षीय पत्नी और बच्चे के साथ शमशाबाद के मधुरा नगर में रहता है.
प्रामाणिक ने पुलिस को बताया कि बीती रात जब वह घर पहुंचा, तो उसकी पत्नी किसी से फोन पर बात कर रही थी. प्रामाणिक को देखते ही उसकी पत्नी ने फोन काट दिया. जब प्रामाणिक ने अपनी पत्नी से पूछा कि वह किससे बात कर रही थी, तो इस सवाल को लेकर उसकी पत्नी नाराज हो गई. और, यह नाराजगी कुछ देर में पति-पत्नी के बीच कलह में तब्दील हो गई.
कहासुनी के बीच पत्नी ने कह दी यह बड़ी बात…
इसी कहासुनी के दौरान, उसकी पत्नी ने यह भी बता दिया कि वह तरुण नाम के लड़के से बात कर रही थी और वह उसे शादी से पहले से जानती है. इतना सुनते ही प्रामाणिक वहां से चला गया और उसके दिमाग में रह-रह कर पत्नी द्वारा कही बात चलने लगी. प्रामाणिक को अभी भी यही लग रहा था कि उसकी पत्नी ने यह बात गुस्से में कही होगी. अगले दिन वह रोज की तरह सुबह तैयार होकर ऑफिस चला गया.
सुबह करीब 11 बजे वह ऑफिस में काम कर रहा था, तभी उसकी पत्नी का फोन आया और उसने कहा कि वह जा रही है. इतना कहने के बाद उसने फोन काट दिया. प्रामाणिक ने जब अपने पत्नी के नंबर पर कॉलबैक करने की कोशिश की तो वह स्विचऑफ मिला. कुछ देर बाद, उसका तरुण नाम के शख्स के फोन से कॉल आया. फोन उठाने पर दूसरी तरफ से उसकी पत्नी की आवाज आई. प्रामाणिक कुछ बोल पाता, इससे पहले उसकी पत्नी ने कहा कि वह तरुण को शादी से पहले से जानती है और वह उससे प्यार करती है.
और इस तरह टूट गया प्रमाणिक की गृहस्थी
प्रामाणिक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने उससे फोन पर कहा कि वह अब तरुण के साथ जा रही है, तुम स्कूल जाकर बच्चे को ले आना. इसके बाद, तरुण का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया. वहीं, प्रामाणिक की शिकायत पर साइबराबाद जिले की शमशाबाद थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
Tags: Crime News, Hyderabad News, Hyderabad police, Missing women
FIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 10:13 IST