पुणे. देश के बड़े शहरों में से एक पुणे में पोर्शे हिट एंड रन केस को लेकर रोज ही नए कानूनी दाव-पेच चले जा रहे हैं. 17 साल के नाबालिग आरोपी को कम से कम सजा हो, बचाव पक्ष की ओर से इसकी पुरजोर कोशिश हो रही है. वहीं, पुलिस भी पुख्ता तथ्य जुटाने और हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में जुटी है. आरोपी के खिलाफ नाबालिग अपराधी की तरह प्रक्रिया चलाई जाएग या फिर बालिग की तरह धाराएं लगाई जाएंगी, यह मामला फिलहाल कोर्ट के पास विचाराधीन है. इन सबके बीच आरोपी के वकील ने नया दाव चलते हुए कोर्ट में दलील दी है कि उनका मुवक्किल नशे का आदि है. अदालत में यदि आरोपी के नशे का आदि होने की बात प्रूफ हो जाएगी तो उसके खिलाफ कम गंभीर धाराएं लगाने की संभावना बढ़ जाएगी.
FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 14:05 IST