ऐप पर पढ़ें
यूपी के फिरोजाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने से निराश होकर युवती फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कई सालों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर ही थी। परिजनों ने बताया कि वह काफी समय से नौकरी के लिए प्रयास कर रही थी। पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद वह हताश हो गई थी। दूसरी ओर आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
ये घटना थाना दक्षिण क्षेत्र का है। नई बस्ती के रहने वाले जगदीश की 22 साल की बेटी वर्षा ने शनिवार को घर में फांसी लगा लगी। देर तक जब वह दिखाई नहीं दी तो परिजन उसके कमरे में पहुंचे। वहां वर्षा को फंदे पर लटका देख परिवार में चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग भी यहां पहुंच गए। परिजनों ने लोगों की मदद से उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। युवती की मौत हो गई थी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिवारिजनों से पूछताछ की। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
कोचिंग पढ़ाने वाली मेडम से लव अफेयर; प्रेमिका की हत्या कर युवक ने की खुदकुशी
वर्षा के ताऊ के लड़के विशाल ने कहा कि वर्षा पढ़ने में काफी होशियार थी। एसएससी की तैयारी करने के साथ उसने एसआरके डिग्री कॉलेज से बीकॉम फाइनल की परीक्षा दी थी। उसने कई सरकारी नौकरी के लिए फार्म भरे थे। दिल्ली पुलिस भर्ती का भी फॉर्म भरा था, लेकिन उसमें कुछ कमी रह गई। उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा भी दी थी। पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई। इससे वह डिप्रेशन में थी। प्रभारी निरीक्षक का कहना है युवती ने कई सरकारी नौकरी को आवेदन किए थे। उसको सफलता नहीं मिल रही थी। इससे वह काफी आहत थी।