नई दिल्ली/गुरुग्राम. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में अक्सर ऐसी घटनाएं होती हैं, जिससे आम आदमी के साथ ही पुलिस भी सोचने पर मजबूर हो जाती है. एक ऐसा ही मामला दिल्ली-एनसीआर के एक बड़े शहर में सामने आया है. एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया गया है, जिसके बारे में सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. पुलिस ने गुरुग्राम में एक किडनी रैकट का भंडाफोड़ किया है. साथ ही कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. हालांकि, किडनी रैकेट का सरगना फरार बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, हरियाणा और राजस्थान में अंग प्रत्यारोपण (Organ Transplant) गिरोह का भंडाफोड़ होने के 10 दिन बाद गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को अंगों के वाणिज्यिक लेनदेन के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से 3 लोग किडनी प्राप्त करने वाले हैं और दो लोग अंग दान करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि अंग दान करने वाले लोग बांग्लादेश के रहने वाले हैं और उन्होंने गुर्दा देने के लिए दो-दो लाख रुपये लिए.
किडनी रैकेट का किंगपिन फरार
पुलिस ने किडनी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए बताया कि गिरोह का मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद मुर्तजा अंसारी अब भी फरार है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह झारखंड का मूल निवासी है. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि किडनी देने वाले बांग्लादेशी नागरिकों ने किस तरह और कैसे भारतीय सीमा में प्रवेश किया. क्या उनके पास भारत आने के लिए वैध दस्तावेज थे या फिर वे घुसपैठ कर के अवैध तरीके से देश में घुसे थे. साथ इस पूरे रैकेट की जड़ तक पहुंचे के लिए मुख्य साजिशकर्ता का गिरफ्तार होना जरूरी है.
ऐसे हुआ खुलासा
हरियाणा सीएम फ्लाइंग पुलिस ने किडनी रैकेट का खुलासा किया था. इसकी जांच में सामने आया है कि बांग्लादेशी युवक को जयपुर के एक निजी हॉस्पिटल लाकर उसकी किडनी निकाली गई थी. मरीज का जयपुर में ऑपरेशन कर उसे गुरुग्राम की होटल में शिफ्ट कर दिया गया था. हरियाणा में हुए इस खुलासे के बाद अब जयपुर कमिश्नरेट पुलिस वहां जाकर पूरे मामले की जमीनी हकीकत जानने का प्रयास कर रही है.
.
Tags: Crime News, Delhi news
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 13:00 IST