नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. ट्रेन से बिहार से पंजाब जा रही महिला दिल्ली में मार्केटिंग करने उतरी. विवाहित महिला के साथ उनका तीन साल का बेटा भी था. कुछ घंटों के बाद महिला फ्लाईओवर के नीचे बेसुध हालत में मिली. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम भी महिला की हालत को देखकर चौंक गई. आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. होश में आने पर उन्होंने अपनी दास्तान सुनाई तो पुलिस की आंखें भी फटी रह गईं. इसके बाद पुलिस ने बड़ा अभियान शुरू किया.
दरअसल, बिहार से पंजाब जा रही महिला के साथ दिल्ली में रेप की वारदात हुई. महिला ने बताया कि वह ट्रेन से बिहार से पंजाब जा रही थीं. दिल्ली के सदर बाजार में कुछ खरीदार करने के लिए वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरीं. वहां से उन्होंने ई-रिक्शा लिया और मार्केट पहुंची. खरीदारी करने के बाद वह ई-रिक्शा से ही वापस लौट रही थीं. महिला ने बताया कि रास्ते में ई-रिक्शा के ड्राइवर ने उन्हें कुछ पीने के लिए दिया. उसे पीने के बाद वह अपने होश में नहीं रहीं. पुलिस ने बताया कि फिर आरोपी ई-रिक्शा चालक ने महिला से रेप किया.
महिला के साथ दरिंदगी
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने बताया कि ई-रिक्शा ड्राइवर ने नशीला पदार्थ पिलाने के बाद उन्हें एक सुनसान जगह पर ले गया और उनके साथ रेप किया. आरोपी ने महिला पर ईंट से हमला किया और उन्हें लहूलुहान कर दिया.आरोपी मोहम्मद उमर ने फिर महिला को यमुना खादर के समीप एक फ्लाईओवर के नीचे छोड़कर फरार हो गया. वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने जब महिला को बेसुध हालत में बच्चे के साथ यूं ही पड़ा देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने खंगाले 500 CCTV कैमरे
DCP (नॉर्थ दिल्ली) मनोज कुमार मीणा ने इस घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला लहूलुहान अवस्था में मिली थी. उनके पास 3 साल का बच्चा भी था. पीड़िता से मिली जानकारी के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई. उन्होंने बताया कि 500 से ज्यादा CCTV कैमरों को खंगाला और साथ में ही 150 से ज्यादा ई-रिक्शा चालकों से भी पूछताछ की गई. सूचना इकट्ठा करने के बाद आरोपी की तलाश में अभियान शुरू कर दिया गया. बाद में पुलिस को इसमें सफलता मिली और आरोपी मोहम्मद उमर को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 09:20 IST