ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे में ठगी और धोखाधड़ी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे लोगों का अपनों पर से ही भरोसा उठ जाए. बेटी, दामाद और नातियों ने मिलकर एक बुजुर्ग को ऐसा दर्द दिया, जिसे वह कभी नहीं उबर सकेंगे. पीड़ित शख्स ने अब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. 90 साल के बुजुर्ग की शिकायत सुनकर पुलिस भी चौंक गई. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि अपनी बेटी और दामाद ही इस तरह से दगा देंगे. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
महाराष्ट्र के ठाणे शहर के 90 वर्षीय एक रियल एस्टेट करोबारी ने अपनी बेटी, दामाद और दो नातियों पर 9.37 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग की शिकायत के आधार पर कासार वडवली पुलिस थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने पीड़ित को अपने साथ रखने के लिए ले गए और उनके 13 फ्लैट या तो अपने नाम करा लिये या बेच दिए और 5.88 करोड़ रुपये प्राप्त किए. आरोपियों ने पीड़ित के बैंक खाते से तीन करोड़ रुपये भी निकाल लिए और उसकी पत्नी के 49 लाख रुपये के गहने भी हड़प लिए.
‘करोड़पति बनना है तो…’ शख्स ने भेजा लिंक, फिर लुट गया इंजीनियर
डराने-धमकाने का आरोप
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने चौंकाने वाली बात बताई है. इस अफसर ने बताया कि जब पीड़ित और उसकी पत्नी ने उनसे इस बारे में पूछा तो आरोपियों ने उन्हें धमकाया और गाली-गलौज की एवं उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और प्रकरण की जांच की जा रही है.
…और उड़ा लिए करोड़ों रुपये
आपको भी रातोंरात करोड़पति बनाने वाले कई लिंक आते होंगे. क्योंकि इन दिनों इस तरह के स्कैम बढ़ गए हैं. अगर आपने इन लिंक्स पर क्लिक किया तो समझिए आप करोड़पति तो नहीं बनेंगे लेकिन खाकपति जरूर बन जाएंगे. इसी तरह की एक घटना महाराष्ट्र के ठाणे में घटी है. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ शेयर बाजार में बड़ा मुनाफा कमाने के झांसे देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने इंजीनियर से 3.7 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. मंगलवार को एक अधिकारी ने जानकारी दी. एक निजी कम्पनी में कार्यरत, वाशी के रहने वाले 43 वर्षीय इंजीनियर ने 17 फरवरी 2024 को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर में निवेश करने संबंधी लिंक देखा था.
(इनपुट: भाष)
Tags: Crime News, Thane news
FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 22:12 IST