xनई दिल्ली. साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरी थी. लगातार दमदार खेल दिखाते हुए टीम ने फाइनल तक का सफर तक कर लिया है. मेजबान टीम को हराकर ट्रॉफी की तरफ आखिरी कदम बढ़ाने वाली भारतीय टीम की सामना फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है. यह तीसरा मौका है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम अंडर 19 विश्व कप फाइनल खेलेगी. दो बार उसे मात देकर भारत ने खिताब जीता है.
आईसीसी अंडर 19 विश्व कप फाइनल में रविवार का दिन बेहद खास होने वाला है. भारतीय टीम ने अब तक सबसे ज्यादा 5 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर भारत वर्ल्ड चैंपियन बनने का छक्का लगाना चाहेगा. अंडर 19 विश्व कप इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक सिर्फ 2 बार फाइनल खेला गया है. दोनों ही बार भारत ने जीत हासिल करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.
ऑस्ट्रेलिया पर भारत फाइनल में हावी
साल 2012 और फिर 6 साल बाद 2018 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया था. दोनों ही मौकों पर भारत को ही जीत मिली थी. 2012 में भारत ने उनमुक्त चंद की कप्तानी में जबकि 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी.
वर्ल्ड चैंपियन कप्तान का क्या हुआ
भारत को अंडर 19 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार जीत दिलाने वाले दोनों ही कप्तान ने शोहरत तो हासिल की लेकिन करियर में ज्यादा उंचाई नहीं छू पाए. 2012 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद को भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका शिफ्ट होना पड़ा अब वह इसी देश के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. वहीं पृथ्वी शॉ की बात करें तो दमदार शुरुआत के बाद खराब फॉर्म की वजह से वह टीम से बाहर हो गए. अब घरेलू क्रिकेट के रास्ते वह टीम इंडिया में वापसी का राह तलाश रहे हैं.
.
Tags: Off The Field, Prithvi Shaw, Under 19 World Cup, Unmukt Chand
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 20:42 IST