राजकुमार सिंह/वैशाली:- बिहार के सीमांचल इलाके से मासूम की तस्करी करने वाले एक गिरोह को बच्चों के साथ दबोचने में आरपीएफ और जीआरपी ने सफलता पाई है. रेल पुलिस ने एनजीओ की मदद से इस गिरोह को दबोचा है. दरअसल हाजीपुर के एनजीओ कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान को सूचना मिली कि ट्रेन से बच्चों को लेकर एक गिरोह उत्तर प्रदेश जा रहा है. इसके बाद एनजीओ के सदस्यों ने जीआरपी और आरपीएफ दोनों से संपर्क साधा. एनजीओ की टीम हाजीपुर स्टेशन पहुंची और आरपीएफ की मदद से गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में 18 बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया, साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया.
18 बच्चों का ट्रेन से किया गया रेस्क्यू
स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर शुक्ला ने लोकल18 को बताया कि बचपन बचाओ आंदोलन के द्वारा सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर मानव तस्करी करने वाला गिरोह बच्चों को ट्रेन से लेकर जा रहा है. संस्थान की ओर से इसकी सूचना आरपीएफ और जीआरपी को दी गई. इसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर साकेत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और टीम ने ट्रेन में छापेमारी कर 18 बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया. सुधीर शुक्ला ने बताया कि ट्रेन में और भी बच्चे थे, लेकिन ट्रेन के ठहराव का समय कम रहने के चलते 18 बच्चों का ही रेस्क्यू हाजीपुर में हो पाया. हालांकि जहां बच्चों को जाना था, वहां के रेल पुलिस को सूचना देकर बाकी बच्चों का भी रेस्क्यू करा लिया गया.
ये भी पढ़ें:- जागो-जागो ए मेरे…खुद वोट देने की उम्र नहीं, पर गीत गाकर बिहार का ये छात्र मतदाता को कर रहा जागरूक
फर्जी दस्तावेज के साथ मिला है फर्जी आधार कार्ड
आरपीएफ इंस्पेक्टर साकेत कुमार ने Local18 को बताया कि गिरफ्तार तस्कर में कटिहार जिला का मो. हसन बसरी और पूर्णिया जिला का खोवाज नजर नवाज शामिल है, जो पूर्णिया और कटिहार के लगभग 27 बच्चों को ट्रेन के जरिए उत्तर प्रदेश लेकर जा रहा था. सबसे हैरत की बात तो यह है कि इन दोनों के पास से कई फर्जी दस्तावेज और फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया गया है. वहीं इस मामले में हाजीपुर जीआरपी थाने में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू के बाद तीन घंटे तक आरोपियों से पूछताछ की गई, तो कई अहम सुराग भी मिले. दोनों के विरुद्ध मानव तस्करी का केस दर्ज किया गया है.
.
Tags: Bihar News, Child recovered, Child trafficking, Local18, Vaishali news
FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 11:23 IST