हाइलाइट्स
राहुल- जडेजा की फिटनेस पर संशय
जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है आराम
मोहम्मद सिराज प्लेइंग इलेवन में कर सकते हैं वापसी
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने बाकी बचे तीन टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. शुरुआती 2 टेस्ट से बाहर रहने वाले विराट कोहली अब पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. निजी कारणों के चलते कोहली ने इस सीरीज से हटने का फैसला लिया है. केएल राहुल और रवींद्र जडेजा टीम में वापसी करने में तो सफल रहे लेकिन वे प्लेइंग इलेवल का हिस्सा हो पाएंगे या नहीं, इसपर कुछ भी स्पष्ट नहीं है. क्योंकि मैच से पहले उनकी फिटनेस का आकलन किया जाएगा उसके बाद ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. श्रेयस अय्यर को क्यों बाहर किया गया, बोर्ड ने इसके बारे में कुछ नहीं कहा है. अब यदि जसप्रीत बुमराह को राजकोट टेस्ट में यदि आराम मिलता है तो फिर टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेइंग इलवेन के साथ उतरेगी, आइए जानते हैं.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बाहर होने से चौथे नंबर पर केएल राहुल उतरेंगे. लेकिन यदि केएल राहुल (KL Rahul) पूरी तरह फिट नहीं होते तो फिर श्रेयस की जगह कौन लेगा? इसका सीधा सा जवाब है सरफराज खान (Sarfaraz Khan) . सरफराज को राजकोट में चौथे नंबर पर उतारा जा सकता है. पांचवें नंबर पर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) उतर सकते हैं. टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते हुए दिखेंगे जबकि तीसरे नंबर पर शुभमन गिल आएंगे.
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को आराम देने की खबर आ रही है. यदि बुमराह को राजकोट टेस्ट में आराम दिया जाता है तो फिर मोहम्मद सिराज की प्लेइंग इलेवन में वापसी संभव है. जिन्हें पहले टेस्ट के बाद आराम दिया गया था. सिराज की बाकी बचे 3 टेस्ट मैच के लिए चुनी गई टीम में वापसी हुई है. दूसरे पेसर के रूप में मुकेश कुमार होंगे. अक्षर पटेल छठे और विकेटकीपर केएस भरत सातवें नंबर पर उतर सकते हैं. अनुभवी स्पिनर आर अश्विन और कुलदीप यादव का खेलना तय है.
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार.
.
Tags: IND vs ENG, India Vs England, KL Rahul, Mohammed siraj, Sarfaraz Khan, Shreyas iyer
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 14:21 IST