भरत चौबे/सीतामढ़ी:- शिवहर के एक वेद विद्यालय के प्राचार्य की हरकत जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. यहां एक प्राचार्य ने अपने ही विद्यालय में पढ़ रहे शिष्य से अप्राकृतिक यौनाचार किया. जेल रोड बभनटोली स्थित आर्ष वैदिक शिक्षा संस्थान वेद विद्यालय ट्रस्ट के प्राचार्य सानुज पांडे पर एक छात्र का यौन शौषण करने के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उक्त शिक्षक पताही थाना क्षेत्र के सुगापिपर का रहने वाला सानूज पांडे है.
इज्जत उतारने की देता था धमकी
दर्ज प्राथमिकी में प्राचार्य पर आरोप है कि वह अपने छात्र को प्रलोभन देकर पिछले एक साल से अनैतिक हरकत करता था, तरह-तरह का प्रलोभन देकर उसे अपने जाल में फांस कर रखा था. हालांकि जब भी लड़का अपने परिजनों से शिकायत करने की बात करता, तो प्राचार्य मारपीट करने की धमकी देता था और इज्जत उतारने की बात कहता था. हालांकि अंत में पीड़ित छात्र ने गुरुवार को अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय थाना में प्राचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
ये भी पढ़ें:- In Madhubani Bihar Mahadev appeared due to Arjun penanceThis is where Arjun got the Gandiva bow – News18 हिंदी
प्रलोभन देकर करता था यौनाचार
इस सम्बंध में एसडीपीओ अनिल कुमार ने लोकल 18 को बताया कि पीड़ित छात्र के पिता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार है. पीड़ित के आवदेन पर पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि पिछले दो वर्षों से आरोपी वेद विद्यालय चला रहा था, जिसमें वह बच्चों को पूजा-पाठ कराना सिखाता था. इस दौरान छात्र को अपने जाल में फंसाकर उसे तरह-तरह का प्रलोभन देकर उससे यौनाचार करता था.
.
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Local18
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 11:11 IST