Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कांग्रेस सांसद शशि थरूर के कथित असिस्टेंट शिव कुमार का पूरा सच सामने आ गया है. इस मामले में आरोपी सिर्फ कथित असिस्टेंट ही नहीं, बल्कि एक अन्य शख्स भी है. इसी शख्स की निशानदेही पर कस्टम ने शिव कुमार को गिरफ्तार किया था. इनके कब्जे से तस्करी के जरिए लाया गया सोना तो बरामद हुआ ही है, साथ ही पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं.
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, इस मामले की शुरूआत हुई बैंकॉक से आने वाली थाई एयरवेज की फ्लाइट TG-323 से हुई. दरअसल, कस्टम प्रिवेंटिव टीम के पास पुख्ता जानकारी थी कि इस फ्लाइट से तस्करी के मकसद से सोना लाया जा रहा है. फ्लाइट के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने से पहले कस्टम के पास सोना लाने वाले शख्स की पूरी डिस्क्रिप्शन आ चुका था. वहीं, एयरपोर्ट पहुंचते ही कस्टम ने इस शख्स की पहचान भी कर ली, लेकिन ग्रीन चैनल पर जब इसकी तलाशी ली गई तो इसके कब्जे से सोना नहीं मिला.
पूछताछ के दौरान, बैंकॉक से आए इस संदिग्ध यात्री की पहचान धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गई. धर्मेंद्र कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह बैंकॉक से सोना लेकर तो आया था, लेकिन उसने वह सोना एराइवल हॉल में एक शख्स को सौंप दिया है. जिसके बाद, कस्टम के अधिकारियों को पहले शक हुआ कि धर्मेंद्र के साथ एयरपोर्ट का कोई स्टाफ मिला हुआ है. लिहाजा, पूछताछ से गहन पूछताछ जारी रही. धर्मेंद्र कुमार ने अपने कबूलनामें में साफ किया कि वह शख्स एयरपोर्ट का स्टाफ नहीं, बल्कि कांग्रेस सांसद का असिस्टेंट है.
आरोपी के कब्जे से बरामद हुई एईपी
आरोपी धर्मेंद्र कुमार के इस खुलासे के बाद कस्टम अधिकारियों ने उस शख्स की तलाश शुरू कर दी. धर्मेंद्र कुमार की निशानदेही पर इस शख्स को जल्द ही हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में इस शख्स ने अपना नाम शिव कुमार बताया. उसने पूछताछ के दौरान बताया कि वह कांग्रेस सांसद शशि थरूर का असिस्टेंट है और उनके लिए एयरपोर्ट में फैसिलिटेशन का काम करता है. इसी वजह से उसके पास एयरपोर्ट इंट्री पास (एईपी) भी है. कस्टम ने शिवकुमार के कब्जे से धर्मेंद्र द्वारा बैंकॉक से लाई गई सोने की चेन भी बरामद कर ली है.
सामने आया तस्करी का पूरा गोरखधंधा
आरोपी शिवकुमार के कब्जे से बरामद की गई 500 ग्राम भार वाली सोने की चेन कस्टम ने कस्टम एक्ट की धारा 110 के तहत जब्त कर ली है. साथ ही, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि धर्मेंद्र विदेश से तस्करी के मकसद से सोना लाने का काम करता था, जबकि शिव कुमार अपने एईपी की मदद से तस्करी के जरिए लाया गया सोना एयरपोर्ट से बाहर निकालने का काम करता था. सूत्रों के अनुसार, शिव कुमार के एईपी को जब्त कर लिया गया है और उसको रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
Tags: Airport Diaries, Delhi airport, IGI airport
FIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 16:07 IST