रिपोर्ट- अवनीश सिंह
मोतिहारी. बिहार में एक सरकारी विद्यालय के हेडमास्टर ने जनप्रतिनिधियों के दबाव में आकर अपनी जान दे दी. स्कूल के शिक्षक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को शिक्षक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें शिक्षक ने सुसाइड नोट तुरकौलिया थानाध्यक्ष के नाम से लिया है. मृतक शिक्षक की पहचान तुरकौलिया थाना क्षेत्र के नागर टोला वार्ड नम्बर 4 के लाल बाबू प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है.
अजय एनपीएस पिपरिया नागर टोला का प्रभारी प्रधानाध्यापक था. मृतक के चचेरे भाई रौशन कुमार ने बताया कि शाम को खाना खाने के लिए उसे जब ढूंढ रहे थे तो घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर आम के बगीचे में पलास्टिक के रस्सी से फंदा लगा लटके हुए थे, जिसके बाद शोर मचाया तब जा कर वहां लोग जमा हुए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जहां से पुलिस शव की तलाशी ली तो उनके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ.
पुलिस सुसाइड नोट को अपने साथ ले गई है, जिसमें में उसने लिखा है कि मैं अजय कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक MPS पिपरिया नागर टोला में कार्यरत हूं. वार्ड सदस्य सोनी कुमारी सह विद्यालय अध्यक्ष उसका पति अजय कुमार एवं मुखिया विनय कुमार के द्वारा मुझे लगातार परेशान किया जा रहा है. चूंकि विद्यालय भवन निर्माण के लिए राशि प्राप्त है. इस राशि में से दस लाख रुपए की मांग की जा रही है, चूंकि मेरे द्वारा बताया जा रहा है कि जमीन का NOC प्राप्त नहीं है लेकिन इन लोगों द्वारा विद्यालय गलत जगह पर बनाने के लिए परेशान किया जा रहा है.
मेरे विद्यालय का जांच कर मुख्य सचिव को भेजने की धमकी दी जा रही है. वार्ड सदस्य एवं मुखिया विनय कुमार द्वारा जांच किया गया है. मैं अजय कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक Nps पिपरिया नागर बोला आत्महत्या कर रहा हूं. मेरे आत्महत्या के जिम्मेवार ये तीनों हैं. सदर एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि सूचना मिली कि एक शिक्षक का शव फंदा से लटका है. पुलिस टीम को भेजकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
.
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, Motihari news
FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 15:18 IST