नई दिल्ली. अपने वक्त के दो जिगरी दोस्त दिल्ली एनसीआर के नामी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया और जितेंद्र उर्फ गोगी दोनों मारे जा चुके है पर दोनो की गैंग अब एक दूसरे की खून की प्यासी हो गई है. हाल में दिल्ली के अलीपुर में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में हुई एक बदमाश नरेन्द्र की हत्या के बाद से दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल का शक गैंगवॉर पर गहरा रहा था और जिसके पीछे टिल्लू ताजपुरिया और जितेंद्र उर्फ गोगी गैंग की दुश्मनी मानी जा रही थी. अलीपुर फायरिंग मे जो शख्स मारा गया उसे पांच शूटर्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था.
जिसे गोली मारी गई वह गोगी गैंग से जुड़ा हुआ था. पांचों शूटर्स गोली मारने के बाद फरार हो गए थे. वे 2 बाइक पर सवार होकर आए थे. वारदात के लिए इस्तेमाल की गई दोनों बाइक बरामद कर ली गई हैं. बता दे की इस हत्याकांड में टिल्लू गैंग का हाथ होने का शक शुरू से ही गहरा रहा है. टिल्लू की तिहाड़ जेल में हुई मौत के बाद अब गैंग की कमान तिहाड़ जेल में ही बन्द टिल्लू के करीबी अमित दबंग और हिम्मत उर्फ चीकू संभाल रहे है. अमित दबंग को पहले दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल गिरफ्तार कर चुकी है. हिम्मत उर्फ चीकू पर मकोका लगा हुआ है. शक जताया जा रहा था कि गोगी गैंग के बदमाश नरेंद्र की हत्या की साजिश भी तिहाड़ जेल में बंद अमित दबंग और हिम्मत ने रची होगी.
वही गोगी गैंग की कमान भी तिहाड़ जेल में बंद योगेश टुंडा सम्भाल रहा है जिसने टिल्लू को मौत के घाट उतारा था योगेश टुंडा का रिश्तेदार गैंगस्टर हर्ष धनखड़ भी फरार चल रहा है. मरने वाला नरेंद्र एक अपराध के मुकदमे में हर्ष के साथ आरोपी रहा है. हर्ष दिल्ली के एक सैलून में हुई दो लोगों की हत्या के मामले में भी फरार है. उस डबल मर्डर में भी गैंगवॉर ही हत्याकांड की बजह सामने आई थी.
अलीपुर हत्याकांड की साजिश तिहाड़ जेल में रची गई थी. तिहाड़ जेल में बंद टिल्लू गैंग की कमान संभाल रहे गैंगस्टर अमित दंबग ने यह साजिश रची थी जिसके लिए बकायाद शूटर्स और रेकी करने वाले लोगो का इंतजाम किया गया. स्पेशल सेल के ACP सजंय दत्त और इंस्पेक्टर सन्दीप डबास लगातार शूटर्स को पकड़ने के लिए काम कर रहे थे. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की आउटर नार्थ जिला पुलिस और स्पेशल सेल SWR ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत टिल्लू गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें दो शूटर शामिल है जिन्होंने 22 अप्रैल के दिन अलीपुर इलाके में दिनदहाड़े दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इसमें नरेंद्र नाम के शख्स की मौत हो गई थी. 22 अप्रैल के दिन वारदात को अंजाम देने के लिए 2 बाइक पर लगभग 5 शूटर सवार होकर आए थे.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम विशाल, भारत कुमार और हैप्पी है. दो शूटर है और हैप्पी वो शख्स है जिसने इन शूटरों को इन्फॉर्मेशन शेयर की थी. जिसने विरोधी गोगी गैंग के दोनों लड़कों की जानकारी साझा की थी. इस मामले को सुलझाने के लिए जिला पुलिस, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल जुट गई थी. जांच के दौरान यह खुलासा हुआ की मंडोली जेल में बैठे अमित दबंग ने इस साजिश को जेल के अंदर से रचा है. जेल के अंदर से ही गोगी गैंग के लड़कों को मारने के आदेश दिए गए थे.
हैप्पी और विशाल को आउटर नार्थ जिला पुलिस ने पकड़ा है और शूटर भारत कुमार को स्पेशल सेल ने पकड़ा है. घटनास्थल पर लगभग पांच शूटर थे. ज्वाइंट सीपी राजीव रंजन ने बताया है कि तीन और संदिग्धों के नाम सामने आए हैं जो कि घटना स्थल पर मौजूद थे जिसमें एक शूटर का नाम सुमित उर्फ झुमका है जो कि काफी कुख्यात अपराधी है और उसकी तलाश लगातार जारी है.
Tags: Crime News, Delhi news
FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 23:36 IST