बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रविवार को फार्महाउस के भीतर का नजारा देख पुलिस दंग रह गई. फार्महाउस के भीतर लोगों की भीड़ और अजीब आवाजों से पुलिस के कान खड़े हो गए. जब पुलिस ने रेड मारी तब पता चला कि फार्महाउस के भीतर रेव पार्टी चल रही थी. सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने बेंगलुरु के एक फार्महाउस पर चल रही ‘रेव पार्टी’ में छापेमारी की और वहां से ‘एक्स्टसी’ गोलियां, कोकीन और अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सीसीबी के सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने रविवार तड़के इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पास स्थित एक फार्महाउस में छापेमारी की थी. पुलिस ने बताया कि फार्महाउस से 17 एमडीएमए गोलियां और कोकीन सहित अन्य मादक पदार्थ बरामद किए गए. रेव पार्टी में आंध्र प्रदेश और बेंगलुरु के 100 से अधिक लोग मौजूद थे, जिनमें 25 से अधिक युवतियां भी थीं. पार्टी में मौजूद लोगों में डीजे, मॉडल, अभिनेता और तकनीकी जगत से जुड़े लोग भी शामिल थे.
बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि 18 मई को शाम पांच बजे से लेकर 19 मई की सुबह छह बजे तक पार्टी का आयोजन किया गया था. हैदाराबाद के निवासी वसु ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में पार्टी का आयोजन किया था. कार्यक्रम स्थल पर खड़ी एक कार में आंध्र प्रदेश के एक विधायक का पास भी मिला है. इसके अलावा वहां पर 15 से अधिक लग्जरी कारें भी खड़ी थीं. सूत्रों ने बताया कि पार्टी में एक दिन में 50 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि इससे पहले नोएडा में हुए उस रेव पार्टी को लेकर खूब बवाल मचा था, जिसे लेकर एल्विश यादव की मुसीबत बढ़ी है. इसी साल पुलिस ने पिछले साल नवंबर में हुए नोएडा रेव पार्टी का खुलासा किया था. इस रेव पार्टी में सांपों के जहर वाले ड्रग्स मिले थे, जिसे लेकर फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए. नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था. इस रेव पार्टी में न केवल सांपों के जहर वाले ड्रग्स के इस्तेमाल किए गए थे, बल्कि बड़ी संख्या में जहरीले सांप भी बरामद हुए थे.
Tags: Bengaluru, Karnataka, Rave party
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 13:14 IST