ऐप पर पढ़ें
Bijnor Crime: यूपी के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शादी की जिद करने पर प्रेमी ने पिता और चार रिश्तेदारों के साथ मिलकर प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए धारदार हथियार से उसकी गर्दन काट दी थी। फिर सिर पर तेजाब डालकर मालन नदीं में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना में प्रयुक्त बाइक, चाकू समेत अन्य सामान और मृतका का सिर भी बरामद किया है।
ये घटना सबलपुर बीतरा गांव का है। जहां 10 मार्च को मालन नदी के पास एक महिला का धड़ मिला था, जबकि महिला का सिर गायब था। मृतका की पहचान पंजाब के जालंधर जिले के दानामंडी की रनहे वाले छोटेलाल की बीवी पूनम के तौर पर हुई। हालांकि महिला मूलरूप से यूपी की गोंडा की रहने वाली है। एसपी नीरज कुमार ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला के प्रेमी रोहताश, उसके पिता रघुवीर और मौसेरे भाई होरी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी ने बताया कि रोहताश और उसका छोटा भाई जसपाल पिछले सात-आठ सालों से नई मंडी जालंधर में काम करते थे। यहीं पर पूनम भी अपने पति के साथ काम करती थी। पूनम के तीन बच्चे भी हैं। करीब डेढ़ साल पहले दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। इस बीच पूनम बिना बताए रोहताश के साथ पांच महीने पहले हरिद्वार आ गई थी। दूसरी ओर पत्नी के अचानक गायब होने पर उसके पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक रोहतास ने पूनम को हरिद्वार में किराए पर एक कमरा दिला दिया था। किसी को शक न हो इसलिए वह जालंधर वापस आकर काम करने लगा। हालांकि इस बीच-बीच में हरिद्वार आता-जाता रहा।
परिजनों के साथ मिलकर हत्या की बनाई योजना
एसपी के मुताबिक पूनम हरिद्वार आने पर रोहताश पर शादी का दबाव बनाने लगी। जबकि शादी नहीं करने पर उसे और उसके परिवार को मुकदमें में फंसा देने की धमकी देती थी। इसे लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था। इसी के चलते रोहताश ने परिजनों के साथ मिलकर पूनम की हत्या की योजना बनाई।
सिर धड़ से अलग किया
प्रेमी रोहताश और उसके जीजा रोहित, पूनम को लेकर सबलपुर बीतरा नांगल पहुंचे। यहां पहले से ही रोहताश के पिता और मौसेरे भाई होरी सिंह मौजूद थे। योजनाबद्ध तरीके से पहले रोहताश ने पूनम का गला दबाकर हत्या कर दी। फिर पहचान छिपाने के लिए चाकू से पूनम की गर्दन काटकर धड़ से अलग कर दिया था। आरोपियों ने पहले सिर पर तेजाब डाला फिर पॉलीथीन में डालकर मालन नदी के पूल के नीचे फेंक दिया था। वहीं धड़ सबलपुर बीतरा के जंगल में फेंका।