नई दिल्ली. दक्षिण जिला पुलिस को लंबे समय से ऐसी जानकारियां मिल रही थीं, जो लॉ एंड ऑर्डर के लिहाज से सभी के लिए चिंता का विषय बना हुआ था. दक्षिण जिला पुलिस किसी भी कीमत पर इन गतिविधियों पर लगाम लगाना चाहती थी.
लिहाजा, समाज को असहज करने वाले इन लोगों पर लगाम कसने के लिए जिले के सभी यूनिट्स के साथ सभी थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया था. इसी बीच, दक्षिण जिला पुलिस को एक सीक्रेट इंटेल मिलता है, जिसके आधार पर तीन थानों की पुलिस को सक्रिय किया जाता है.
इंटेल के आधार पर संगम विहार, महरौली और अंबेडकर नगर थानों की पुलिस बैरिकेंडिंग कर जांच शुरू करती है. संभावित इलाकों में दबिश दी जाती है. इस कवायद में कुल पांच लोग पुलिस की गिरफ्त में आते हैं, इनमें तीन युवक और दो युवतियां शामिल हैं.
कौन हैं गिरफ्तार हुआ तीन युवक और दो युवतियां?
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों की पहचान रितेश, राहुल और ज्वाला के रूप में हुई है. वहीं, गिरफ्तार की गई दोनों युवतियों की पहचान पुलिस ने गुप्त रखी है. इन सभी पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में रितेश और राहुल की गिरफ्तारी संगम विहार थाना क्षेत्र से हुई है. ज्वाला सिंह को महरौली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. वहीं दोनों युवतियों को अंबेडकर नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से भारी तादात में शराब भी बरामद की गई.
दबिश में पुलिस को क्या हुआ बरामद?
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान के अनुसार, दबिश के दौराना सभी के कब्जे से भारी तादाद में शराब भी बरामद की गई है. उनके कब्जे से पुलिस ने 1102 क्वाटर्स, 144 हाफ, 19 केन बियर और एक मोटर साइकिल बरामद की गई है.
उन्होंने बताया कि जिले में संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए संवेदनशील इलाकों में पुलिस की कार्रवाई जारी है. साथ ही, गिरफ्तार हुए आरोपियों के तार किन किन लोगों के साथ जुड़े हुए हैं, उनका भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
.
Tags: Airport Diaries, Crime News, Delhi police
FIRST PUBLISHED : April 8, 2024, 08:13 IST