नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों के लिए चयनकर्ताओं ने शनिवार 10 फरवरी को टीम का चयन किया. बिहार में जन्में बंगाल की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप को इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में चयनकर्ताओं ने मौका दिया है. उनको पहली बार टीम में जगह दी गई है. अपने चयन के बाद इस गेंदबाज ने अपने मुश्किल दिनों को याद किया और बताया कि कैसे पिता और भाई की मौत के बाद घर की जिम्मेदार उठाई.
आकाश के पिता उन्हें सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओं में भाग लेने के लिए कहते थे. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिताजी मुझे बिहार पुलिस कांस्टेबल या राज्य सरकार में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की परीक्षा देने के लिए कहते थे. वह उन सरकारी नौकरी के आवेदन पत्र भरते थे और मैं परीक्षा देने जाता था और खाली फॉर्म जमा करके वापस आ जाता था.
आकाश ने इस बीच 6 महीने के अंदर अपने पिता और बड़े भाई को खो दिया, जिससे सारे परिवार की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पापा और भैया का 6 महीने में देहांत हो गया. मेरे पास अब खोने के लिए कुछ नहीं था. यही प्रेरणा थी कि मुझे कुछ करना है क्योंकि परिवार की जिम्मेदारी लेनी है.’’
एक दोस्त की मदद से उन्हें पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक क्लब की तरफ से खेलने का मौका मिला लेकिन उनकी कमाई टेनिस बॉल क्रिकेट खेलने से होती थी. आकाशदीप ने कहा, ‘‘मैं अपने क्लब की तरफ से लेदर बॉल की क्रिकेट खेलता था लेकिन शुरू में उससे कमाई नहीं होती थी इसलिए मैं महीने के तीन या चार दिन टेनिस बॉल क्रिकेट खेलता था, जिससे मुझे प्रतिदिन 6000 रुपए मिल जाते थे. इस तरह से महीने में मैं 20000 रुपए कमा लेता था.’’
.
Tags: India Vs England
FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 05:46 IST