नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में ठगी के एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरत में है. खुलासे के बाद पुलिस से लेकर आरोपियों के पड़ोसी तक भौंचक्के हैं. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनके आसपास ही ऐसा जाल बिछा हुआ था. आरोपियों ने ठगी के जरिये अकूत संपत्ति बना ली और लग्जरी लाइफ जी रहे थे. ठगी का महाजाल लगातार फैलता ही जा रहा था. पुलिस ने जब इसका भंडाफोड़ किया तो हर कोई हैरान रह गया. बता दें कि झारखंड के जामताड़ा से इस तरह की ठगी को अंजाम दिया जाता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में साइबर ठगी करने वाले गिरोह देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय हो चुके हैं.
दिल्ली पुलिस ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिये साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है. पुलिस की स्पेशल टीम ने रैकेट में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. फिलहाल उनसे पूछताछ कर साइबर फ्रॉड के इस जाल के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये बताया कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के साइबर थाने की पुलिस ने ठगों के इस महाजाल को तोड़ा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी टेलीग्राम एप पर घर बैठे ऑनलाइन काम कर पैसे कमाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू की थी. इस मामले में चार ठगों को दबोचा गया है.
करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी
पुलिस ने इस मामले में 4 जालसाजों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 9 मोबाइल फोन, 4 सिमकार्ड और 10 पासबुक बरामद किए हैं. साइबर फ्रॉड का यह रैकेट लोगों से 6 करोड़ रुपये से ज्यादा तक की ठगी कर चुका था. अब ये पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. रैकेट में शामिल आरोपी मोबाइल फोन से बात कर लोगों को अपनी जाल में फंसाते थे. उनसे चिकनी-चुपड़ी बातें कर उन्हें घर बैठे पैसे कमाने का लालच देते थे. पैसे ऐंठने के बाद वे गायब हो जाते थे. पीड़ित जब फोन करते थे तो या तो नंबर लगता नहीं था या फिर नॉट रिचेबल बताता था. घर बैठे ठगी का महाजाल बुनने वाले आरोपी लग्जी लाइफ जीते थे.
गुरुग्राम का मामला
गुरुग्राम के साइबर ईस्ट थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों की जांच कर 12 लोगों को साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस की छानबीन के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि इनके खिलाफ ठगी की 4995 शिकायतें दर्ज थे. आरोपियों ने 18 करोड़ 13 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. इनके कब्जे से 10 मोबाइल व 25 सिमकार्ड बरामद किए गए. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उनको अदालत में पेश किया, जहां पर उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया.
.
Tags: Cyber Fraud, Delhi news, Delhi police
FIRST PUBLISHED : March 28, 2024, 08:58 IST