सच्चिदानंद/पटना. बदलते समय के साथ ट्रेंड भी बदलता जाता है. चिट्ठी के बाद अब जमाना मोबाइल और सोशल मीडिया का है. सोशल मीडिया के जमाने में क्राइम का भी ट्रेंड बदला है. पहले चोरी या डकैती लोगों के घरों में घुस कर होती थी. इससे बचने के लिए लोग बैंक खाते में रुपए रखने लगे. लेकिन अब लोगों के बैंक खाते से भी चोरी हो जा रही है. इसको साइबर फ्रॉड कहते हैं. अलग-अलग चीजों का लालच देकर फ्रॉड, लोगों के बैंक अकाउंट तक में सेंध लगा देते हैं. साइबर फ्रॉड के इस जाल में आम से लेकर खास लोग तक फंस जाते हैं. इनमें आईआईटी छात्रा, अधिवक्ता, व्यवसायी, रिटायर्ड अधिकारी और सैनिक भी शामिल हैं. सभी मामले साइबर थाने में दर्ज किए गए हैं.
पटना साइबर सेल के डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी बताते हैं कि इन दिनों साइबर अपराधी ऑनलाइन ट्रेडिंग, सीबीआई या पुलिस की धमकी, पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर, क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर, बेटे को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर, केवाईसी करने, ऑनलाइन होटल का रिव्यू लिखने, सामान बेचने, टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर टास्क के नाम पर कमीशन देने का लालच देकर, बिजली बिल जमा करने के नाम पर फ्रॉड की कोशिश करते हैं. इस तरह की कॉल आए तो सावधान हो जाएं. वह साइबर फ्रॉड भी हो सकता है. अगर आपको लगे कि आपके साथ फ्रॉड हो गया है, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें.
फ्रॉड होने पर तुरंत करें यह काम
वे बताते हैं कि अगर आपके साथ भी किसी भी माध्यम से साइबर फ्रॉड होता है, तो आप तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करें. इसके साथ ही अपनी बैंक को कॉल कर अकाउंट, क्रेडिट कार्ड्स या डेबिट कार्ड के ट्रांजेक्शन को होल्ड करवा दे. तुरंत साइबर पुलिस को सूचना देने के पीछे डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि इससे हमारी टीम को रकम को वापस लाने में सहूलियत होती है. अगर फ्रॉड का पैसा अलग-अलग बैंक खातों में चला गया, तो फिर सबको ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है.
भूलकर भी ना करें यह काम
साइबर सेल के डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी के अनुसार अगर अनजान नंबर से कोई फोन कॉल आए तो ध्यान रखें कि बिजली कंपनी कभी भी बकाया बिल के लिए फोन नहीं करती है. अगर गूगल से किसी का नंबर निकाल रहे हैं, तो सावधान रहे. सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट से ही नंबर लें. गूगल पर रिव्यू लिख पैसा कमाने के लालच में ना पड़े. कभी भी किसी ऐप या सॉफ्टवेयर के जरिए अपने स्क्रीन को शेयर ना करें. ज्यादा मुनाफा या कमाई करने के मकसद से किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर मोबाइल में कोई भी ऐप इंस्टॉल न करें. सबसे आम बात किसी भी व्यक्ति से बैंक खाता नंबर, आधार नंबर, पैन नंबर आदि साझा न करें.
.
Tags: Bihar News, Cyber Crime, Cyber Fraud, Cyber Groups, Cyber police, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 08:27 IST