ऐप पर पढ़ें
ऐसे कैसे बचेगी बेटी ओर पढ़ेगी? उत्तराखंड के इस शहर में एक 7वीं की छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर स्कूल छोड़ दिया है। हैरानी की बात है कि मनचले की शिकायत करने पर पीड़िता छात्रा के पिता को जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पूरा हैरान करने वाला मामला उधमसिंहनगर जिले में सामने आया है। खटीमा में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने मनचले की छेड़खानी और धमकी से तंग आकर स्कूल जाना छोड़ दिया है। मनचले ने शिकायत करने पर पीड़िता के पिता को जान से मारने की धमकी भी दी।
खौफजदा छात्रा एक माह से स्कूल नहीं जा सकी है। मंगलवार को पीड़िता के पिता ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में पिता ने बताया कि उसकी बेटी कक्षा सात की छात्रा है।
वह गांव में किराये के मकान में रहकर ठेला लगाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा है। उसकी पुत्री को गांव का ही युवक लंबे समय से परेशान कर रहा है। उसके डर से पुत्री ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। कोतवाली पहुंची छात्रा ने रोते हुए पुलिस को बताया, मजदूरी करने वाला युवक उसे स्कूल आते-जाते छेड़ता है।
इस संबंध में एसएसआई अशोक कुमार ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी तैयारी की जा रही है।
शिक्षकों की सजगता से खुलासा: छेड़छाड़ के डर से किशोरी एक माह तक स्कूल नहीं पहुंची तो शिक्षक उसके घर पहुंचे। घर पहुंचकर उन्हें मामला पता चला। शिक्षकों ने किशोरी के पिता को मामले की शिकायत पुलिस से करने के लिए कहा। इसके बाद पीड़िता के पिता ने कोतवाली पहुंच शिकायत की।