IGI Airport: फ्लाइट में फ्री की तफरी और चंद रुपयों के लालच में इस भाई ने अपने लिए एक बड़ी मुसीबत मोल ले ली. दरअसल, इस भाई को चंद हजार रुपयों और फ्लाइट में सफर का लालच देकर एयरक्राफ्ट के भीतर से एक सामान लाने के लिए कहा गया था. इस भाई ने भी अपनी कॉलर ऊपर उठाई और ‘बस इत्ती सी बात’ कह कर हामी भर दी. पर इस भाई को क्या पता था, इसके मंसूबों की खबर ‘बड़े मेहमान’ को लग चुकी है.
फ्लाइट वाला काम निटपाकर यह भाई जैसे ही एयरक्राफ्ट से बाहर निकला, बड़े मेहमान ने खास सामान के साथ इसे धर दबोचा. दरअसल, यह पूरा मामला दिल्ली के इंदिर गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-टू का है. आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम की प्रिवेंटिव टीम को सीक्रेट इंटेल मिला था कि कुछ लोग तस्करी के जरिए बड़ी तादाद में लाए गए सोने को डोमेस्टिक रूट से बाहर निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं.
कस्टम के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इंडेल डेवलप करने पर पता चला कि यह सोना अबुधाबी से इंडिगो एयरलाइंस के एयरक्राफ्ट VT-IZK से लाया गया है. तस्करों ने सोना एयरक्राफ्ट के भीतर छिपाया हुआ है. तस्करों को इंतजार है कि यह एयरक्राफ्ट डोमेस्टिक सेक्टर में फ्लाई करे और वे मौका देखकर इस एयरक्राफ्ट से सोना बाहर निकाल लें. इस इंटेल के बाद, इंडिगो के इस एयरक्राफ्ट की ट्रैकिंग शुरू कर दी गई.
अहमदाबाद से दिल्ली पहुंचा यह एयरक्राफ्ट और फिर…
कस्टम प्रिवेंटिव टीम को 19 मई 2024 को सूचना मिली कि यह इंडिगो एयरक्राफ्ट अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरकर सुबह 08:40 बजे आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पर पहुंच रहा है. इस सूचना के आधार पर कस्टम प्रिवेंटिव की टीम ने टर्मिनल टू में अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया. वहीं, फ्लाइट लैंड होने के बाद इस एयरक्राफ्ट से बाहर निकलने वाले एक-एक शख्स की प्रोफाइलिंग शुरू की गई.
इसी बीच, कस्टम प्रिवेंटिव की निगाहें एक ऐसे शख्स पर जाकर टिक गई, जो बेहद चौकन्ना होकर बाहर निकला था. वह खुद को सामान्य दिखाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसके चेहरे पर एक अजीब तरह का तनाव था. इस शख्स को जल्द से जल्द टर्मिनल से बाहर निकलने की जल्दी थी. यह शख्स टर्मिनल से बाहर निकल पाता, इससे पहले कस्टम प्रिवेंटिव की टीम ने इसे धर दबोचा.
कस्टम ने इस शख्स से बरामद किया इतना सोना कि…
कस्टम के ज्वाइंट कमिश्नर के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-2736 से आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पहुंचे इस शख्स को हिरासत में लेकर टर्मिनल थ्री स्थित कस्टम प्रिवेंटिव के दफ्तर लाया गया. तलाशी के दौरान, इसके कब्जे से पांच ग्रे कलर के पाउच बरामद किए गए, जिसमें सोने को केमिकल पेस्ट के तब्दील करके भरा गया था. इसके कब्जे से बरामद किए गए सोने का भार करीब 1156 ग्राम पाया गया है.
उन्होंने बताया कि इसके कब्जे से बरामद किए गए सोने की कीमत भारतीय बाजार में करीब ₹73,91,152/- आंकी गई है. पूछताछ में इस शख्स ने स्वीकार किया कि उसने यह सोना अबूधाबी से लाकर इंडिगो एयरलाइंस के इस विमान में छिपा दिया गया था. उसे यह सोना एयरक्राफ्ट से निकालकर लाने की जिम्मेदारी दी गई थी. इस शख्स के कबूलनामे के आधार पर कस्टम एक्ट की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Delhi airport, IGI airport
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 14:18 IST