शिकायतकर्ता ने ऑनलाइन ऐप ज़ेप्टो से 3 युम्मो मैंगो आइसक्रीम का ऑर्डर किया थाआइसक्रीम खाते समय एक बड़ा सा टुकड़ा मेरे मुंह में गया. FSL रिपोर्ट में इंसानी उंगली की बात साबित होती है तो FIR में धारा और भी जोड़ी जाएंगी.
मुंबई. मुंबई के मलाड़ इलाके में आइसक्रीम खाने के दौरान एक शख्स के मुंह में मानव उंगली का टुकड़ा चला गया था. आइसक्रीम में उंगली का टुकड़ा पहले से ही था. आइसक्रीम खाने के दौरान लगा कि यह आइसस्क्रीम का टुकड़ा हो सकता है, लेकिन उसका स्वाद बड़ा ही विचित्र था. उस टुकड़े को मुंह से बाहर निकालने के बाद पता चला कि वो किसी इंसान की उंगली है. पुलिस ने यम्मो आइसक्रीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. वहीं, उस टुकड़े को एफएसएल जांच के लिए भेजा गया जहां इस बात की पुष्टि हुई है कि वो मानव उंगली ही थी. हालांकि पुलिस ने अभी इन दावों की पुष्टि नहीं की है.
मुंबई के मलाड़ पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर रवि अधाने ने कहा कि हमारे पास शिकायत आई है. एक आइसक्रीम में इंसानी उंगली जैसा कुछ मिला है, हमने उसको FSL जांच के लिए भेजा है. हम इस मामले में पूरे ट्रेल जांच कर रहे है कि आइसक्रीम पुणे की फैक्ट्री से बनकर किस किस जगह गई और कैसे मुंबई तक पहुंची है. हमने इस मामले डिलीवरी बॉय के साथ कई लोगों का स्टेटमेंट लिया है. फिलहाल इसमें लापरवाही और मिलावट की धारा लगाई गई है. जैसे-जैसे कैसे में डेवलपमेंट होती जाएगी उसके हिसाब से हम जांच को आगे बढ़ाएंगे. अब तक इस मामले में 5 से जायदा लोगो से पूछताछ हो चुकी है. पुणे की फैक्ट्री से आइस्क्रीम भिवंडी के एक स्टोरेज में आई थी.
उन्होंने आगे बताया कि पूरा पार्सल मुंबई में आया था और अलग-अलग जगह डिलीवरी हुई. उसमें एक पार्सल मुंबई के मलाड में आया था. ऑनलाइन ऑर्डर था इसलिए बॉय ने मलाडसे आइसक्रीम का कोन लिया और पीड़ित तक पहुंचा है. हम सारे एंगल में जांच कर रहे हैं. एफएसएल की रिपोर्ट में अगर यह बात साफ होती है कि इंसानी उंगली है तो एफआईआर में धारा और भी जोड़ी जाएंगी.
क्या कहना था शिकायतकर्ता का?
शिकायतकर्ता ने ऑनलाइन ऐप ज़ेप्टो से 3 युम्मो मैंगो आइसक्रीम का ऑर्डर किया था, लेकिन सुबह तकरीबन 10 बजे जेप्टो डिलीवरी बॉय उन्हें 2 यम्मो मैंगो आइसक्रीम और 1 यम्मो बटरस्कॉच आइसक्रीम दे गया. तकरीबन 1 बजे खाना खाने के बाद आइसक्रीम खाते समय शिकायतकर्ता को महसूस हुआ कि उसके मुंह में किसी चीज का टुकड़ा चला गया है, तो उसने वह टुकड़ा मुंह से बाहर निकाला और जांच करने पर पाया कि वह कील लगा हुआ मांस का टुकड़ा था. इससे उसे उल्टी जैसा महसूस हुआ.
शिकायतकर्ता ने बताया कि बुधवार को मैंने एक ऐप से तीन आइसक्रीम मंगवाई थी. उसमें से एक बटरस्कॉच आइसक्रीम यम्मो ब्रांड का था. मैं आइसक्रीम खा रहा था. मुझे इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं था कि मेरे साथ ऐसा कुछ होने वाला है. इस बीच, आइसक्रीम खाते समय एक बड़ा सा टुकड़ा मेरे मुंह में गया. हालांकि, मैंने उसे निगला नहीं.
इसके बाद मैंने उसे बाहर निकाला तो मुझे पहले लगा कि यह चिकन का टुकड़ा है. मैं डॉक्टर हूं, तो मुझे अच्छे से पता है कि मानव शरीर का टुकड़ा कैसा दिखता है. जब मैंने उसे ध्यान से देखा, तो उसमें मुझे नाखून दिखा और उंगली के निशान भी दिखे. मैं एक पल के लिए घबरा गया कि यह सब कुछ मेरे साथ कैसे हो गया. आखिर मैंने एक मानव शरीर के अंग को अपने मुंह में कैसे ले लिया. मैं डॉक्टर हूं, तो मुझे मानव शरीर के अंगों की पहचान आती है.
शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि मानव उंगली मेरे मुंह में जाने के बाद मुझे कुछ भी खाने का मन नहीं कर रहा था. मैं बार–बार यही सोच रहा था कि आखिर किसी मानव शरीर का अंग मेरे मुंह में कैसे चला गया? यह बहुत बड़ी लापरवाही है. मैं अपना ब्लड टेस्ट कराउंगा कि सब ठीक है ना?
Tags: Crime News, Mumbai News
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 13:13 IST