ऐप पर पढ़ें
बिहार के शेखपुरा जिले में सोमवार को आठ साल की मासूम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना शेखपुरा जिले के कुसुम्बा पुलिस स्टेशन इलाके की है। घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसके बाद से जांच पड़ताल जारी है।
घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। इतनी छोटी बच्ची को मारने के पीछे के कारणों को पुलिस अभी तक खोज नहीं पाई है। पीड़िता के पिता रामाशीष यादव साल 2023 से हत्या के जुर्म में जेल में बंद हैं। हालांकि इस घटना के पीछे पिता की गांव के किसी व्यक्ति के साथ पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है। शायद इसी रंजिश के चलते बच्ची का खून हुआ है।
पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे जब सब लोग सो रहे थे, तब बच्ची की हत्या हुई है। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति नें मासूम के सिर में गोली मारी और वो वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर घरवाले हड़बड़ाते हुए बच्ची के पास पहुंचे, तो उन्हें खून से लथपथ अपनी बच्ची दिखाई दी। पुलिस सभी हर तरह से जांच-पड़ताल में लगी हुई है।
शेखपुरा के एसपी बलराम कुमार चौधरी ने बताया कि हमने गोली लगी हुई लाश पाई थी। उन्होंने आगे बताया कि बच्ची की कनपटी पर गोली मारी गई है। पुलिस ने घरवालों के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 302 के तहत नामित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
फोरेंसिक की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर गहन जांच पड़ताल करके कुछ अहम साक्ष्य जुटाए हैं। हादसे की जगह पर डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई थी। सुधा के चाचा दीपू यादव ने कुंदन यादव, सुलो यादव, शिव बालक यादव, चंदन कुमार, राजकुमार और चंदन यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सुलो यादव ने बताया कि दीपू के भाई की हत्या के जुर्म में मेरा भाई दीपू यादव फसा था।