पटना. बड़ी खबर बिहार से है जहां अपराधियों ने सरेआम गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. मामला पटना से जुड़ा है जहां दिल्ली के एक कारोबारी को दिनदहाड़े निशाना बनाते हुए गोली मारी गई. खास बात यह है कि गोलीबारी की इस घटना को अपराधियों ने दिनदहाड़े शहर के सबसे व्यस्त इलाका कहे जाने वाले डाक बंगला चौराहा के आगे सम्राट होटल के नजदीक अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक जिस कारोबारी को गोली मारी गई है वह दिल्ली का रहने वाला व्यवसायी है. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई इस घटना के बाद जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. जिस व्यवसायी को गोली मारी गई है उसका नाम एहतेशाम अली है. वो दिल्ली के करोल बाग का रहने वाला है. व्यवसायी को गोली मारकर आभूषण लूटे जाने की भी सूचना है.
पटना के पॉश इलाके में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की इस घटना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा है. मामले की जांच के लिए स्थानीय पुलिस पहुंची है.
.
Tags: Bihar News, Crime News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 13:26 IST