रिपोर्ट- चंदन कुमार
भोजपुर. बिहार के भोजपुर जिला में अपराधियों ने होली के दिन खूनी खेल खेला है. जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व के विवाद को लेकर पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पुत्र समेत दो को गोली मार दी, जिसमें पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पुत्र को एक गोली सिर एवं एक गोली गर्दन में लगी है जबकि उसके दोस्त को एक गोली बाएं साइड पेट में लगी है. गोली लगते ही दोनों खून से लथपथ होकर जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद परिजनो द्वारा दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार ज़ख्मी में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव वार्ड नंबर 13 निवासी सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह मिठाई दुकानदार स्व.दीपक कुमार गुप्ता के 18 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार गुप्ता एवं उसी गांव के निवासी रंजन पासवान का 17 वर्षीय पुत्र व उसका दोस्त दीपू कुमार शामिल हैं. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है, वहीं घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थानध्यक्ष राम कल्याण यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं.
आयुष कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार की रात वह घर के बाहर निकाल कर चापाकल पर पानी पी रहा था और उसका दोस्त दीपक कुमार चापाकल चला रहा था, जहां पहले से घात लगाकर झाड़ी में बैठे गांव कहीं कुख्यात अपराधी के भतीजों ने ताबड़तोड़ उन पर गोलियां बरसा दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. उसने बताया कि एक वर्ष पूर्व चुनावी रंजिश को लेकर उसके पिता सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य दीपक कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह अपने पिता की हत्या में मुख्य गवाह भी है.
उसने बताया कि गांव के ही कुख्यात अपराधी बुटन चौधरी के भाई उपेंद्र चौधरी का बेल रिजेक्ट हो गया था है, जिससे बौखला कर बुटन चौधरी के भतीजे करीमन चौधरी, सुमित चौधरी और राज यादव पर अपने एवं दोस्त को गोली मारने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. 28 अप्रैल 2023 को बेलाउर गांव निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह मिठाई दुकानदार चुनावी रंजीत को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
घटना के संदर्भ में भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर केस के गवाह समेत दो को गोली मारी गई है. उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
.
Tags: ARA news, Bhojpur news, Bihar News
FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 08:22 IST