बेंगलूरु: टेक्नोलॉजी के इस बढ़ते दौर में लोग इतने आगे निकल गए है कि अब वहां से रिर्टन होना आसान नहीं है. बदलते दौर के साथ साइबर क्राइम करने का प्रारूप भी बदला है. साइबर अपराधी आए दिन कुछ नया तरीका निकाल ही लेते हैं स्कैम करने का. पहले मैसेज करके पिन मांग लेते थे. फिर ATM कार्ड के साथ ठगी हुई. उसके बाद पुलिस बनकर किसी ने पैसा मंगवाया ऐसे हजारों तरीके साइबर अपराधियों ने आम लोगों से पैसा बनाने के लिए अपनाएं होंगे. इन दिनों मार्केट में नया स्कैम लोडिंग हो रहा है. ये है गिफ्ट स्कैम एलर्ट(Gift scam alert)
इस स्कैम के द्वारा अपराधी आपको एक गिफ्ट वाउचर देंगे. जिसमें वह ऐसा क्लेम करेंगे कि किसी पेमेंट पर आपको यह गिफ्ट वाउचर मिला है, जिसे आप रिडिम कर इसमें का पैसा भजा सकते हैं. लेकिन जैसे ही आप उस क्यूआर को स्कैन करेंगे आपका बैंक अकाउंट हैक हो जाएगा. आपके अकाउंट का सारा पैसा एक ही मिनट में साफ हो जाएगा. आपको पता भी नहीं चलेगा. ऐसे में गूगल के तमाम नोटिफिकेशन आते हैं, इन चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है. बिना जांच पड़ताल के किसी भी गिफ्ट वाउचर को स्कैन नहीं करना है.
हाल ही में ऐसी एक घटना बैंगलूर में देखने को मिली है. वहां किसी साइबर ठग ने किसी के दरवाजे पर एक गिफ्ट बॉक्स रखकर चला गया. जैसे ही परिवार के लोग आएं, वह गिफ्ट बॉक्स देखकर खुश हुए. उस बॉक्स को जब परिवार के लोगों ने खोला, तो उसमें से एक खूबसूरत पानी का बोतल निकला. बोतल पर लगे स्टिकर पर लिखा था स्कैन फॉर मोर गिफ्ट परिवार के किसी व्यक्ति ने झट से अपना फोन निकाला और स्कैन किया ऐसे में 1 मिनट खाते से पैसा कटने का मैसेज देख होश उड़ गए. साइबर ठगों नें पूरा पैसा एक बार में ही साफ कर दिया. ऐसे में सर्तक रहें सुरक्षित रहें.
.
Tags: Bengaluru News, Local18
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 18:23 IST