IGI Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा तफरी की स्थिति बन गई, जब दो यात्री न्यूक्लियर बम ले जाने की बात कह तेज तेज चिल्लाने लगे. यात्रियों की इस हरकत पर एयरपोर्ट की तमाम सुरक्षा न केवल एक्टिव हो गई, बल्कि दोनों को विमान से डिबोर्ड कर पूछताछ करने का फैसला ले लिया गया.
एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के बाद दोनों यात्रियों को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1) (B) और 182 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों यात्रियों की पहचान जिग्नेश मालन और कश्यप कुमार के तौर पर हुई है.
खबर अभी जारी है…
.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, CISF, Delhi airport, Delhi police, IGI airport
FIRST PUBLISHED : April 8, 2024, 10:30 IST