रांची. रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल राजधानी रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने साढ़े 4 करोड़ रुपये के डोडा को जब्त करते हुए एक आरोपी को धर दबोचा है. नशे की इस बड़ी खेप को नशे के सौदागर राजस्थान भेज रहे थे लेकिन रांची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खेप को जब्त किया है. राजस्थान नंबर की कंटेनर में 117 बोरे में लदे अफीम के डोडे की जब्ती रांची पुलिस के द्वारा की गई है.
दरअसल नशे की ये खेप खूंटी से राजस्थान भेजी जा रही थी, लेकिन समय रहते इसकी सूचना पुलिस को मिल गई जिसके बाद रांची पुलिस के द्वारा तमाड़ थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान लगाकर वाहनों की जांच शुरू की गई और इसी चेकिंग अभियान में नशे से भरा कंटेनर रांची पुलिस के हांथ लग गया. बता दें कि इस वर्ष की सबसे बड़ी खेप की बरामदगी रांची पुलिस के द्वारा की गई है जिसके बाद पुलिस अब इस पूरे नशे के सिंडिकेड का पता लगाने में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार नशे की इस खेप का क्लू पुलिस को स्पेशल ब्रांच की तरफ से मिला था जिसके बाद रांची पुलिस चौकन्नी हो गई और फिर इस नशे की खेप को बरामद किया. इस कार्रवाई में राजस्थान नंबर का कंटेनर और राजस्थान निवासी चालक ही पुलिस के हत्थे चढ़ा है जिससे पुलिस फिलहाल पुछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार इस नशे के गिरोह का तार राजस्थान और दूसरे राज्यों से जुड़े हैं वहीं इसके साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि नशे की खेप को खूंटी से कंटेनर में लोड कर दूसरा ड्राइवर लेकर रांची के तमाड़ से पहले था जिसके बाद पुलिस के गिरफ्त में आए ड्राइवर को इस कंटेनर को राजस्थान पहुंचाने की जिम्मेवारी थी.
ड्राइवर बदलने के पीछे नशे के तस्करों का असल मकसद ये था कि नशे की खेप कहां से लोड हुआ और कहां पहुंचाना है इसकी जानकारी का पता किसी और को न चल पाए. ड्राइवर ने अब तक पुलिस को जो जानकारी दी है उसके अनुसार उसे बाइक पर बिठाकर कंटेनर तक पहुंचाया गया था, ऐसे में इस तस्करी में लोकल हैंडलर के शामिल होने की बात पुख्ता हो गई है. फिलहाल पुलिस लोकल हैंडलर और इस सिंडीकेट के जुड़े लोगो की जानकारी जुटाने में लगी है.
.
Tags: Crime News, Drugs Peddler, Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 13:31 IST