कटिहार. बिहार के कटिहार में महिला शिक्षिका यशोदा देवी के निर्मम हत्या के 100 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. मर्डर का आरोपी पति हलचल राय पुलिस की गिरफ्त से दूर है, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि वह सोशल मीडिया में एक्टिव है. इससे भी आश्चर्य यह है कि हत्यारे पति ने मंगलवार को हत्या करने के 30 घंटे बाद बुधवार को महिला का श्राद्धकर्म करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट अपडेट किया है. इसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि पुरोहित हलचल राय को मंत्र पढ़ा रहे हैं और आरोपी को अपनी पत्नी का नाम लेने के लिए कहते हैं. आरोपी पत्नी के रूप में यशोदा देवी का नाम लेता है. उसने सिर भी मुंडा रखा है. वीडियो 57 सकेंड का है और क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. खास बात यह कि ये शख्स सोशल मीडिया में दिख रहा है, लेकिन कटिहार पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
बता दें कि प्राणपुर थाना क्षेत्र के पकरिया प्राथमिक विद्यालय के शिक्षिका यशोदा देवी को उसी गांव के हलचल राय ने आपसी प्रेम संबंध में तकरार के बाद सनक में आकर पहले चाकू से गोद-गोदकर हत्या कर दी थी. विद्यालय जा रही शिक्षिका की हत्या करने के बाद उसने शव को छुपाने के लिए मिट्टी के तेल डालकर जिंदा जलाने की भी कोशिश की थी. बड़ी बात यह है कि यह सनकी प्रेमी भले ही पुलिस के गिरफ्त से अब तक फरार है.
पिता ने पुत्र के खिलाफ की थी पुलिस में शिकायत
गौरतलब है कि इस मामले में आरोपी के पिता किशन राय ने 20 मई को प्राणपुर थाने में हलचल के खिलाफ आवेदन दिया था. कहा था कि उनका बेटा यशोदा देवी को मारने की धमकी देता है और उनका पुत्र के साथ कोई संबंध नहीं है. वह हैदराबाद से कब आया पता नहीं, लेकिन ग्रामीणों ने उसे गांव में देखा था. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने भी इस बात की पुष्टि की है कि किशन राय ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उनका बेटा हलचल, यशोदा को मारने की धमकी देता है.
पुलिस ने पिता को लेकर कुछ और खुलासा किया
हालांकि, पुलिस ने इस मामले में जो कहा वह भी काफी हैरान करने वाला है. दरअसल, किशन राय की शिकायत के बाद पुलिस दोनों के घर पहुंची, लेकिन हलचल का पता नहीं चला. किशन राय को पता था कि पुत्र कहां है, लेकिन लोकेशन नहीं बताया. पुलिस के अनुसार, किशन राय ने खुद को बचाने के लिए इस तरह की सूचना दी.
हलचल राय मारने की धमकी देने लगा था…
गौरतलब है कि 2 साल पहले आरोपी हलचल ने महिला के पति पर जानलेवा हमला किया था. उस घटना के बाद से ही यशोदा ने हलचल से नाता तोड़ लिया था, जिससे नाराज हलचल उसे मारने की धमकी देने लगा था. 20 मई को हैदराबाद से लौटा और 21 को यशोदा की हत्या कर फरार हो गया. 22 को श्राद्ध कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया.
कटिहार पुलिस बोली-हलचल की हर हरकत पर नजर
बहरहाल, प्राणपुर इलाके के साथ-साथ कटिहार के सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस पर एसडीपीओ अभिजीत कुमार ने कहा है कि कटिहार पुलिस ने कहा कि हलचल राय के हर हरकत पर पुलिस नजर बनाए हुए है और जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वायरल वीडियो संज्ञान में है और तकनीकी साक्ष्य पर पुलिस काम कर रही है.
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 13:18 IST