पटना. राजधानी पटना में अपराधियों का कहर जारी है. ताजा मामला खुसरूपुर थाना क्षेत्र के काली स्थान खाड़ी कुआं के पास का है, जहां दिनदहाड़े बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक चायपत्ती कारोबारी से 2 लाख रुपए लूट लिए. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल के बट से मारकर चायपत्ती कारोबारी को घायल भी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से फरार होने में सफल हो गए.
लूट की पूरी वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इन तस्वीरों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह बाइक सवार दो की संख्या में हथियार बंद लुटेरों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़ित चायपत्ती कारोबारी द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के संबंध में पूछे जाने पर खुसरूपुर के वार्ड 7 भूसकी मोहल्ला निवासी चायपत्ती कारोबारी रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि वह हर दिनों की भांति बैंक में पैसा जमा करने अपने घर से निकले थे, इसी दौरान ये घटना हुई.
घर से थोड़ी ही दूर पर काली स्थान खाड़ी कुआं के समीप दो की संख्या में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों द्वारा उनसे 2 लाख रुपए लूट लिए गए और विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्तौल के बट से मारकर उन्हें घायल कर दिया. मौके पर मौजूद फतुहा डीएसपी 2 पंकज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही लुटेरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में जुट गई है. दिनदहाड़े लूट की इस वारदात से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई.
.
Tags: Bihar News, Crime News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : April 15, 2024, 15:31 IST