Airport News: कुछ दिनों पहले 27 वर्षीय लक्ष्मी मेघना खुशी-खुशी अपने पिता कंजनेयुलु कट्टा के साथ राजीव गांधी इंटरनेशल (आरजीआई) एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी. उस दिन, लक्ष्मी को आरजीआई एयरपोर्ट से मलेशिया के लिए रवाना होना था. रात करीब साढ़े नौ बजे कंजनेयुलु ने अपनी बेटी लक्ष्मी को एयरपोर्ट डिपार्चर गेट पर छोड़ा और टर्मिनल के भीतर जाती बेटी को तबतक देखते रहे, जबतक वह नजरों से ओझल नहीं हो गई.
चूंकि, लक्ष्मी की फ्लाइट रात में 11:50 बजे आरजीआई एयरपोर्ट से टेकऑफ होने वाली थी, लिहाजा कंजनेयुलु से अपने घर के लिए निकल पड़े. घर पहुंचते ही उन्होंने अपनी बेटी को फोन किया तो पता चला कि उसकी फ्लाइट डिले हो गई है और अब उसकी फ्लाइट सुबह 5:15 बजे रवाना होगी. रात में कई बार कंजनेयुलु और उनकी बेटी लक्ष्मी के बीच बात हुई. लक्ष्मी का मोबाइल फोन सुबह करीब 4:30 बजे स्विचऑफ हो गया.
बेटी का मोबाइल स्विचऑफ होने के बाद कंजनेयुलु के दिल में यही ख्याल आया कि शायद वह फ्लाइट में बोर्ड हो गई होगी, इसी के चलते उसने अपना फोन स्विचऑफ कर लिया होगा. यही सोच कर कंजनेयुलु ने एक लंबी सांस ली और सोने चले गए.
सुबह आए फोन कॉल से कंजनेयुलु को आया पसीना
सुबह करीब साढ़े दस बजे के करीब कंजनेयुलु की नींद उनके दामाद मनीष कुमार के फोन कॉल से खुली. मनीष ने फोन पर उन्हें बताया कि हैदराबाद से मलेशिया आने वाली एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड हो चुकी है, लेकिन लक्ष्मी अभी तक एयरपोर्ट से बाहर नहीं आई है और उसका फोन भी अभी तक स्विचऑफ है. सुबह 10:30 बजे से दोपहर करीब 12 बजे तक मनीष और कंजनेयुलु के बीच कई बार बात हुई, लेकिन उन्हें उनकी बेटी के बारे में कुछ पता नहीं चला.
फरियाद लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा एक निराश पिता
तमाम कोशिशों के बावजूद जब कंजनेयुलु को अपनी बेटी के बारे में कुछ पता नहीं चला तो वह उसे खोजते हुए एक बार फिर आरजीआई एयरपोर्ट गए. लेकिन वहां भी उन्हें अपनी बेटी के बारे में कुछ पता नहीं चला. आखिर में एक निराश पिता अपनी फरियाद लेकर शमशाबाद स्थित आरजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पहुंच गया. कंजनेयुलु ने बेटी के साथ घर से निकलते से लेकर अब तक की पूरी कहानी पुलिस अधिकारियों के सामने बयां कर उसे खोजने की गुहार लगाई.
पिता की शिकायत से सामने आई यह एक बड़ी बात
पुलिस को दी शिकायत में कंजनेयुलु ने यह भी बताया कि उनकी बेटी लक्ष्मी मेघना की शादी दो साल पहले मनीष कुमार से हुई थी. शादी के बाद, उनकी बेटी लक्ष्मी अपने पति मनीष के साथ मलेशिया चली गई थी और तब से दोनों मलेशिया में ही रह रहे थे. तीन महीने पहले लक्ष्मी का अपने पति के साथ किसी बात पर झगड़ा हो गया और वह अपना घर छोड़कर हैदराबाद चली आई. बीते तीन महीनों से वह उनके साथ हैदराबाद के राम नगर स्थित आवास में रह रही थी.
परिवार के कहने पर बेटी ने उठाया यह बड़ा कदम
कंजनेयुलु ने पुलिस को बताया कि इस बीच, वह अपनी बेटी को लगातार समझाने की कोशिश करते रहे. करीब तीन महीने की समझाइश के बाद उनकी बेटी मलेशिया जाने के लिए मान गई. जिसके बाद, उन्होंने अपने दामाद मनीष से बात की और बेटी की मलेशिया जाने की टिकट बुक करा दी. उन्होंने अपनी बेटी को एयरपोर्ट पर खुद छोड़ा, लेकिन उसके बाद उसका कुछ पता नहीं है. वहीं, कंजनेयुलु की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. (लापता युवती लक्ष्मी के पिता कंजनेयुलु द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत और हैदराबाद एयरपोर्ट के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी से बातचीत के आधार पर)
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, CISF, Crime News, Delhi airport, Hyderabad News, Hyderabad police
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 07:17 IST