भरत कुमार/ सीतामढ़ी:- सीतामढ़ी जिले में एक गुरु ने अपनी ही शिष्या के साथ ऐसा घिनौना काम किया, जिसे सुनकर हर कोई स्तब्ध रह जाएगा. यह पूरा मामला जिले के परिहार थाना क्षेत्र के एक गांव का है. समाज को शर्मसार करने वाली इस घटना ने एक बार फिर से गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित किया है. आरोपी शिक्षक ने छात्रा को पहले शादी का प्रलोभन दिया, फिर उसकी आड़ में लड़की के साथ शारीरिक सम्बंध बनाया.
वीडियो दिखाकर करता था ब्लैकमेल
शारीरिक सम्बंध बनाने के दौरान उसने वीडियो भी बना लिया. वीडियो बनाने के बाद उसने लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. ऐसे ही ब्लैकमेल कर उसने डेढ़ साल तक लड़की के साथ यौन शौषण किया. इस दौरान पीड़िता जब भी शादी के लिए बोलती, तो आरोपी शिक्षक उसकी बात को टाल देता और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे चुप करा देता. कुछ दिन पहले पीड़ित छात्रा की मां ने शिक्षक के साथ पुत्री को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. हालांकि वह भी लोकलाज के डर से कुछ दिनों तक चुप रहीं, लेकिन उन्होंने शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी. इसमें परिहार थाना क्षेत्र के बाड़ा गांव निवासी शिक्षक राजेश कुमार को मुख्य आरोपी बनाया है. आरोपी शिक्षक राजेश ने गांव में कोचिंग खोल रखा है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता जनवरी 2022 से इस कोचिंग में पढ़ने जाती थी.
ये भी पढ़ें:- बिहार में यहां रहते थे राजा जनक के पुरोहित, शास्त्रार्थ में थे सबसे बड़े ज्ञानी, दिलचस्प है ये कहानी
आरोपी के परिवारवालों ने दो लाख का दिया था ऑफर
30 अप्रैल 2024 को छात्रा के लौटने में देर होने पर उसकी मां कोचिंग सेंटर पर पहुंची, तो दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. शिक्षक को फटकार लगाने के बाद वह बेटी को लेकर घर पर पहुंची. पूछताछ में छात्रा ने खुलासा किया कि 10 सितंबर 2022 से 30 अप्रैल 2024 तक आरोपी उसके साथ 70 बार यौन शौषण की घटना अंजाम दे चुका था. छात्रा की मां ने प्राथमिकी में पुलिस को बताया है कि पुत्री को शादी का झांसा देकर शिक्षक राजेश कुमार लगातार अनैतिक कार्य करता रहा. वह शिक्षक के घर पर शिकायत करने पहुंची, तो राजेश, उसकी मां तेतरी देवी और पिता रामश्रेष्ठ ठाकुर मौजूद थे. तीनों ने घटना को दबाने के लिए 2 लाख रुपए का ऑफर किया. पुलिस से शिकायत की बात कहने पर उसके साथ मारपीट भी की गई.
Tags: Bihar News, Crime News, Local18
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 18:13 IST