पूर्णिया. बिहार में बकरी का चारा के लिए मकई का पत्ता तोड़ने पर एक महिला को मौत की सजा मिली. घटना कृत्यानंद नगर थाना के काझा कोठी के पास की है. मृतका महादलित समुदाय की थी जिसकी पहचान काझा निवासी सियालाल ऋषि की पत्नी निमानियां देवी के रूप में हुई है. मृतका की बेटी रीता ने बताया कि उसकी मां बकरी के चारा के लिए टीपू मंडल के खेत में घास काटने गई थी जहां उन्होंने बकरी को खिलाने के लिए मकई का कुछ पता तोड़ लिया.
इसी दौरान खेत के लीज धारक टीपू मंडल और उनके पुत्र पप्पू मंडल वहां पहुंच गये और दोनों ने पीट-पीट कर महादलित महिला निमानिया देवी की हत्या कर दी. जैसे ही घरवालों को निमनियां देवी के मौत की सूचना मिली वो लोग दौड़ते हुए खेत पहुंचे तो देखा कि वह मृत पड़ी थी. घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है. आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए शव के साथ काझा के पास धमदाहा-पूर्णिया स्टेट हाईवे को जाम कर दिया था. परिजनों की मांग है कि प्रशासन इस घटना की अच्छे से जांच करे और दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिले.
घटना की सूचना मिलते ही कृत्यानंद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस के आश्वासन पर जाम को हटाया गया. थाना प्रभारी नवदीप गुप्ता ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि परिजनों के आवेदन पर किसान टीपू मंडल और पप्पू मंडल, दोनों पिता-पुत्रों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Purnia news
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 16:21 IST