नई दिल्ली. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 17’ के फाइनल को खत्म हुए लगभग 2 हफ्ते हो चुके हैं. शो खत्म होने के बाद अंकिता लोखंडे ने बताया कि पति विक्की जैन संग ‘बिग बॉस’ के घर में हुए झगड़ों के कारण उनकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ा है. हाल ही में ‘बिग बॉस 17’ में चौथे स्थान पर आईं अंकिता लोखंडे ने न्यूज 18 शोशा संग बातचीत में बताया कि ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर हुए झगड़ों के कारण उनपर काफी बुरा असर पड़ा है .
रियलिटी शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अक्सर लड़ते-झगड़ते नजर आए थे, लेकिन अब घर से बाहर निकलते एक्ट्रेस ने पति विक्की और उनके रिश्ते को जज करने वालों को जमकर फटकार लगाई है. वह कहती हैं, ‘मैं बाहर आई तो मीडिया थी और लोगों के ढेर सारे सवाल थे. मुझे बहुत प्रेशर फील हो रहा था’. वह आगे कहती हैं, ‘ लोग हमारे रिश्ते को जज कर रहे हैं, लेकिन हमें मालूम है कि हमारे बीच कैसा रिश्ता है’.
अंकिता लोखंडे के मुताबिक उन्हें मालूम है कि उन्होंने कुछ चीजें कही थीं जो ठीक नहीं थीं और विक्की जैन ने भी कुछ चीजें कहीं जो गलत थीं, लेकिन वह नहीं चाहती हैं कि कोई उन्हें जज करे क्योंकि वह किसी और के रिश्ते को जज नहीं करती हैं.
‘हमें जीने दें..’
‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘ मैं चाहती हूं लोग मुझे और विक्की को वैसे जीने दें जैसे हम जीना चाहते हैं. मैं किसी प्रतियोगिता में नहीं हूं और न ही मैं परफेक्ट हूं, लेकिन मैं खुद के लिए और अपने रिश्तों के लिए बिल्कुल ठीक हूं. बाकी कपल्स भी अपने घर पर लड़ते हैं, लेकिन हम वो देख नहीं पाते हैं. हमारा झगड़ा ‘बिग बॉस’ में शुरू हुआ और वहीं खत्म हो गया. अब लोग सोच रहे हैं कि आखिर ये लोग साथ कैसे हैं?’
ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
उनके और विक्की के तलाक के बारे में बात करने वालों को भी एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया है. वह कहती हैं, ‘लोग हमारे तलाक की बात कर रहे हैं, हमें नीचा दिख रहे हैं. प्लीज यार अपना काम करो’.
.
Tags: Ankita Lokhande, Bigg boss, Tv actresses
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 16:34 IST